आध्यात्मिक शिक्षा से बच्चों में बुद्धिमत्ता व ज्ञान का विकास होता है
-- डा. भारती गाँधी, संस्थापिका-निदेशिका, सी.एम.एस.
लखनऊ, 20 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अशर्फाबाद कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजूकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने कहा कि यदि हम बच्चों को प्रारम्भ से ही नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा प्रदान करेंगे तो उनमें स्वतः ही मानवीय गुण उत्पन्न होंगे, उनमें बुद्धिमत्ता व ज्ञान की वृद्धि होगी और वे सही और गलत में भेदभाव कर जीवन में सही निर्णय ले सकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि भावी पीढ़ी को सद्विचारों को अभिव्यक्त करना भी सिखाना चाहिए। इस अवसर पर डा. गाँधी ने वार्षिक परीक्षा, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाने छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया।
इससे पहले, कार्यक्रम का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना, सर्वधर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर छात्रों ने आध्यात्मिक चेतना का आलोक बिखेरते रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक प्रस्तुतियों से अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गीत-संगीत, लघु नाटिका, लोक नृत्य, समूह गान आदि विभिन्न कार्यक्रमों को सभी ने सराहा। सी.एम.एस. अशर्फाबाद कैम्पस की प्रधानाचार्या सुश्री अनुपमा चेकर ने इस अवसर पर कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को आधुनिक संसाधनों के साथ उद्देश्यपूर्ण शिक्षा प्रदान कर उनकी अर्न्तनिहित क्षमताओं को सामने लाने का भरसक प्रयास कर रहा है। मुझे हार्दिक प्रसन्नता है कि हमें अभिभावकों का सहयोग निरन्तर मिल रहा है।
सी.एम.एस. राजाजीपुरम प्रथम कैम्पस द्वारा भी ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के सजे-धजे विशाल प्रांगण में किया गया। समारोह में विद्यालय के छात्रों ने ईश्वरीय एकता व आध्यात्मिक चेतना का आलोक बिखेरते रंगारंग शिक्षात्मक-साँस्कृतिक प्रस्तुतियों से अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इससे पहले, सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो. किंगडन ने कहा कि शिक्षकों व अभिभावकों को छात्र-छात्राओं में सकारात्मक सोच विकसित करनी चाहिए। यही सकारात्मक सोच इन्हें आगे चलकर सफलता की ऊँचाइयों पर पहुँचायेगी। समारोह के अन्त में, विद्यालय की वरिष्ठ प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय ने अभिभावकों के प्रति हार्दि आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know