औरैया // जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने सभी उपजिलाधिकारियों, क्रय एजेंसियों के जिला प्रबंधक एवं गेहूं क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ बैठक की और किसानों के हित में बेहद सख्त सन्देश दिया इसके साथ ही रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के तहत गेहूं खरीद को रफ्तार देने के लिए केंद्रवार समीक्षा की वहीं, जिलाधिकारी के आदेश पर विपणन विभाग द्वारा कलक्ट्रेट में किसानों की सहूलियत के लिए कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है जिला खाद्य विपणन अधिकारी बृजेश कुमार ने बताया कि 61 क्रय केंद्र बनाए गए हैं खरीद के लिए गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। 

खाद्य विभाग के पोर्टल www.fcs.gov.in व किसान मित्र एप पर पंजीकरण कराए जा रहे हैं अभी तक करीब 1201 किसानों ने पंजीकरण कराया है, केंद्र प्रभारियों को किसानों से संवाद व उपज खरीद के 48 घंटे के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है किसी भी प्रकार की लापरवाही अथवा कृषकों को परेशान करने एवं बिचौलियों की संलिप्तता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की सख्त चेतावनी दी, विपणन अधिकारी ने किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर या टाल मटोल करने पर जिले में स्थापित सीधे कंट्रोल रूम के टोल फ्री न 05683-249668 पर संपर्क कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है शिकायत सही पाए जानें पर सम्बंधित अधिकारी की खैर नहीं, जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी किसानों के हित में कड़े फैसले के लिए जानें जाते है।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने