उतरौला बलरामपुर - आदर्श नगर पालिका परिषद उतरौला के मोहल्ला गांधी नगर के निवासी प्रतिष्ठित कमलापुरी वैश्य समाज के पूर्व वरिष्ठ महामंत्री एवं समाज में अग्रणी भूमि का निभाने वाले रामेश्वर प्रसाद गुप्ता का मंगल वार की रात्रि में निधन हो गया। वे एक वरिष्ठ अध्यापक के रूप में शिक्षा जगत में एक महत्वपूर्ण स्थान रखते थे, और गोण्डा मोड़ तिराहे के निवासी भी थे। उनके निधन की खबर से पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ गई है। रामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने अपने जीवन का अधिकांश समय समाज और शिक्षा के क्षेत्र में सेवा करते रहे। उन्होंने कमला विद्या मन्दिर में शिक्षा के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका भी निभाई है, और हमेशा समाज के उत्थान के लिए कार्यरत रहे। वे विद्यार्थियों को न केवल शिक्षित करने काम किया बल्कि उनमें नैतिक मूल्यों का संचार करने के लिए समर्पित थे। उनकी शिक्षण पद्ध ति और मार्ग दर्शन के कारण अनगिनत छात्र अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सके।
उनका अन्तिम संस्कार बुधवार को चितवन धाम वृंदावन बाग, गोण्डा मोड़ सब्जी मण्डी के पास उतरौला में सम्पन्न हुआ, जहां परिजनों, शुभ चिंतकों और नगर के गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रामेश्वर प्रसाद गुप्ता के निधन से नगर वासियों, शिक्षा जगत और कमलापुरी वैश्य समाज में अपूर्णीय क्षति हुई है। उनकी समाज सेवा और शिक्षण कार्यों को सदैव याद किया जाएगा। नगर के गणमान्य व्यक्तियों एवं समाज सेवियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा के नगर अध्यक्ष अमर चन्द गुप्ता ने कहा कि मास्टर साहब ने समाज और शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह अविस्मरणीय रहेगा। उनका जाना हम सभी के लिए एक बड़ी क्षति हुई है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में संबल दें।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know