जीवन-मूल्यों पर आधारित शिक्षा ही छात्रों को आदर्श नागरिक बनायेगी
-- श्री सुरेश कुमार खन्ना, वित्तमंत्री, उत्तर प्रदेश
लखनऊ, 24 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम में किया गया। मुख्य अतिथि श्री सुरेश कुमार खन्ना, वित्तमंत्री, उत्तर प्रदेश ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का विधिवत् शुभारम्भ किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में श्री खन्ना ने कहा कि जीवन-मूल्यों पर आधारित शिक्षा ही छात्रों को आगे चलकर समाज का आदर्श नागरिक बनायेगी। उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों का आहवान करते हुए कहा कि बच्चों में प्रारम्भ से ही जीवन मूल्यों का विकास करें क्योंकि यही शिक्षा जीवन पर्यन्त उनका मार्गदर्शन करेगी। श्री खन्ना ने जोर देते हुए कहा कि इस धरा पर बच्चों का अवतरण स्वार्थ सिद्धि के लिए नहीं, अपितु परमार्थ के लिए हुआ है।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का स्वागत करते हुए सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने कहा कि शिक्षा का तात्पर्य छात्रों के अंदर छिपी शक्तियों तथा क्षमताओं को विकसित करना है। शैक्षिक प्रतिस्पर्धा के इस दौर में नंबरों का कोई बहुत ज्यादा महत्व नहीं है बजाय इसके कि उनमें टीम वर्क, तार्किक क्षमता, विश्लेषण की क्षमता, बुद्धिमत्ता व लक्ष्य के प्रति समर्पण भाव का विकास हो। सी.एम.एस. में हम भावी पीढ़ी की इन्हीं अर्न्तनिहित क्षमताओं के विकास को सतत् प्रयासरत हैं। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने इस अवसर पर छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस भव्य समारोह में सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस के छात्रों ने शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों की इन्द्रधनुषी छटा बिखेरकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। जहाँ एक ओर छात्रों ने वर्ल्ड पार्लियामेन्ट के शानदार प्रस्तुतिकरण द्वारा धाराप्रवाह अभिव्यक्ति क्षमता एवं आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर सर्वधर्म प्रार्थना एवं विश्व एकता प्रार्थना के माध्यम से विश्व एकता व विश्व शान्ति का संदेश दिया। इसके अलावा, गीत-संगीत, नृत्य प्रस्तुति, लघु नाटिका, कव्वाली, एक्शन सांग, मदर्स सांग आदि विभिन्न कार्यक्रमों को सभी ने खूब सराहा।
सी.एम.एस. गोमती नगर प्रथम कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने विद्यालय की गतिविधियों में सहयोग हेतु अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
इसके अलावा, सी.एम.एस. इन्दिरा नगर द्वितीय कैम्पस द्वारा भी आज ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत द्वारा ईश्वरीय एकता का ऐसा आलोक बिखेरा कि सी.एम.एस. गोमती नगर एक्सटेंशन कैम्पस ऑडिटोरियम एकता और भाईचारे के संगीत से गूँज उठा। इस भव्य समारोह में विद्यालय के उन मेधावी छात्रों को सार्वजनिक रूप से प्रशिस्त पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिन्होंने वर्ष भर में विभिन्न राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगी परीक्षाओं, साँस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद प्रतियोगिताओं एवं वार्षिक परीक्षा में टॉप कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. इन्दिरा नगर द्वितीय कैम्पस की हेडमिस्ट्रेस सुश्री मोहिका कोहिली ने कहा कि स्कूल पर बालक को एक अच्छा इंसान बनाने की नैतिक जिम्मेदारी होती है और यह पुनीत कार्य अभिभावकों के सहयोग से ही संभव है। मुझे हार्दिक प्रसन्नता है कि हमें अभिभावकों का सहयोग निरन्तर मिल रहा है। उन्होंने अभिभावकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know