रायबरेली । रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation of India Limited) और विश्वास संस्थान (Vishwas Sansthan) के सहयोग से रायबरेली जनपद के गांव रणगांव में एक बृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रेलटेल के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत आयोजित किया गया था और इसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान पवन कुमार कुशवाहा, चिकित्सकों और संस्थान के सचिव द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर में जनपद के प्रशिक्षित चिकित्सकों ने रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और उनकी ब्लड प्रेशर, शुगर, हीमोग्लोबिन और क्षय रोग (टीबी) की जांच की। साथ ही, रोगियों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं।
ग्राम प्रधान पवन कुमार कुशवाहा ने इस तरह के स्वास्थ्य शिविरों को नियमित रूप से आयोजित करने की आवश्यकता पर जोर दिया, ताकि गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। इस कार्यक्रम में आम जनता को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और लाभ मिला, जिसके लिए उन्होंने संस्थान का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में विश्वास संस्थान के विकास बाजपेई, मोनिका, क्षमा, राघवेंद्र, अनुज और मयंक जैसे प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस तरह के आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने और लोगों को जागरूक करने में मदद मिलती है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know