बलरामपुर- जिले मे नियमित टीकाकरण को सफल बनाने के लिए 30 एएनएम के एक बैच को बारह दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय सभागार में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी की अध्यक्षता में किया गया।
 में नियमित टीकाकरण कैसे करें, कहां और कब करें, इसके बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षण पूर्ण होने पर प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा वितरित किया। सीएमओ कहा कि सभी बच्चों का टीकाकरण हो, इसमें एएनएम की भूमिका अहम होती है। सभी एएनएम अपने दायित्व एवं कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करें। खास करके छोटे-छोटे टोले, ईंट भट्टों पर सभी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण हर हाल में करें। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी पी सिंह, डॉ अनिल कुमार चौधरी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी,जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता विनोद त्रिपाठी सहित  कई अधिकारी उपस्थित थे।

        हिन्दी संवाद न्यूज से
          रिपोर्टर वी. संघर्ष
             बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने