उतरौला बलरामपुर - थाना गैडास बुजुर्ग अन्तर्गत ग्राम पंचायत पुरैना बुलन्द के दौरे पर आए प्रसिद्ध कोच मोटी वेशनल स्पीकर आफ नेता अवध ओझा ने कहा कि किसी भी परिवार समाज व देश को बदलना है तो वहां की शिथिल पड़ चुकी शिक्षा व्यवस्था को बदलना होगा। मेरा राजनीति में आने का उद्देश्य अब कमजोर हो चुकी है शिक्षा के जड़ को मजबूत करना है। यही मेरे राजनीति में आने का पहला व अन्तिम लक्ष्य है। इसके लिए मुझे जितना भी संघर्ष करना पड़ेगा हम करेंगे। राजनीति के अखाड़े में ही जनता राजा है। हार जीत उन्ही के हाथ में है। उन्होंने युवाओं को अपनासंदेश देते हुए कहा कि शिक्षा ही वह रास्ता है जिससे होकर हम अपने मंजिल को पा सकते हैं। लेकिन उसे इस रास्ते पर चलने के लिए सूर्य की तरह जलना होगा, तभी हमको कामयाबी हासिल होगा। तभी समाज आपका सम्मान करेगा। हमें पंजाब के लोगों से सीख लेनी चाहिए कि वह पढ़ लिखकर भी खेती व स्वरोजगार करते हैं। वह लोग नौकरी के पीछे नहीं भागते हैं। इसलिए पढ़ाई का उद्देश्य सिर्फ नौकरी ही नहीं बल्कि स्वरोजगार व उन्नत की खेती भी हो सकती है। पढ़ाई आप का मानसिक सम्बल है और इस सम्बल के सहारे आप कुछ भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को ध्यान योग योगासन व्यायाम करना चाहिए, न कि मोबाइल चलाना चाहि ए। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को जरुरत के आलावा मोबाइल से दूरी बहुत ही जरूरी है। आप नेता लोक सभा सचिव कृष्णा कुमार मिश्रा, शिव कुमार मिश्र शिवा, राकेश कुमार मिश्र, गिरजेश मिश्र, कामेश मिश्र, आनन्द मिश्र, दुर्गेश कुमार गुप्ता आनन्द कुमार त्रिपाठी, राजू मिश्र, संजय कुमार शर्मा, अतुल कुमार मिश्र, पवन कुमार यादव, अमित भारती, सर्वेश जयसवाल, नरेन्द्र उपाध्याय, अर्जुनयादव, राघवेन्द्र श्रीवास्तव, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know