उतरौला बलरामपुर- विकास खण्ड उतरौला में बुधवार को कम्पो जिट विद्यालय पिपरा राम में शिक्षक मुश्ताक अहमद द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयो जन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वीरेन्द्र भारती को प्राप्त हुआ वहीं राधिका को द्वितीय एवं कविता को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। शिक्षक मुश्ताक अहमद ने बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के बारीकियों और सफल होने के गुण भी बताए। प्रथम में तीन बच्चों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र दिया गया। मोमेंटो व प्रमाण पत्र पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस प्रतियोगिता के साथ में बच्चों को उनके पसन्द के अनुसार स्वादिष्ट केले की पकौड़ी, पुलाव आदि व्यंजन की व्यवस्था विद्यालय की शिक्षिका सरिता विश्व कर्मा ने किया। परीक्षा के बाद बच्चों ने स्वादिष्ट व्यंजन का आनन्द लिया। अन्त में कक्षा 8 के बच्चों की विदाई पर पार्टी की गई। मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान राधेश्याम रहे। मुख्य ने बच्चों को बताया कि शिक्षा ही वह हथियार है जिससे किसी भी राष्ट्र व देश की उन्नति प्रदान करने में सहायता मिलती है। तुम्हीं कल के भविष्य हो, वर्तमान युग मशीनों का युग है इस लिए शिक्षा बहुत ही जरूरी है। शिक्षा से ही वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी बनता है प्रधानाध्यापक तजम्मुल हसन ने बच्चों के सर्वांगीण विकास और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। और बच्चों को आह्वाहन किया कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है। शिक्षिका सरिता विश्वकर्मा और राकेश तिवारी ने भी अपने विचार रखे। नन्द लाल, कमलेश यादव , रिंका देवी इरम जेहरा आदि ने बच्चों की हौसला अफजाई की।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know