अंबेडकर नगर ।रमजान की अलविदा नमाज अकीदत और श्रद्धा के साथ अदा की गई। जिले की डेढ़ दर्जन से अधिक मस्जिदों में हजारों नमाजियों ने कतारबद्ध होकर नमाज अदा की। सभी ने मुल्क में अमन और खुशहाली की दुआ मांगी। विभिन्न मस्जिदों में अलग-अलग समय पर नमाज का आयोजन किया गया। मीरानपुर में पेश इमाम हाफिज नसीर अहमद, मस्जिद किला पुरानी तहसील में हाफिज मोहम्मद शिबली, नूरी मस्जिद बाजार-मीरानपुर में हाफिज करीमुद्दीन अहमद, मस्जिद सराय में हाफिज अब्दुर्रहमान, मस्जिद कदम रसूल लोरपुर ताजन में मौलाना जफर अली रिजवी, जामा मस्जिद बरियावन में मौलाना मोहम्मद रजा रिजवी, मस्जिद मुर्तजवी ताजपुर में मौलाना अली अब्बास शीराजी, मछलीगांव में मौलाना नूरूल हसन रिजवी, सिकंदरपुर में मौलाना जफर जलालपुरी, बेलापरसा में मौलाना तुफेल अब्बास ने विशेष नमाज अदा कराई।जहांगीरगंज चौक के निकट गौसिया मस्जिद में इस बार रमजान माह के आखिरी जुमे पर बाहर सड़क पर पढ़ी जाने वाली अलविदा की नमाज इस बार नहीं हो सकी। प्रशासन की अच्छी तैयारियों के बीच मस्जिद के अंदर ही नमाज अदा की गई। 
रमजान के अंतिम शुक्रवार को अलविदा की नमाज के दौरान टांडा में डीएम व एसपी पल-पल का जायजा लेते रहे। नगर के मस्जिदों में शांतिपूर्ण सकुशल नमाज संपन्न कराने में मस्जिदों चौराहों पर बड़ी संख्या में पुलिस बल व पीएसी के जवान तैनात रहे। जलालपुर कस्बे के सराय चौक स्थित वक्फ मस्जिद रौज-ए-हजरत कासिम में मौलाना सईद हसन रजाई ने नमाज अदा कराई। काजीपुरा की आला हजरत मस्जिद में मौलाना हबीबुर्रहमान नूरी ने वर्तमान परिवेश में लोगों को एक-दूसरे का सम्मान, अपनी साझी विरासत को क़ायम रखने पर जोर दिया। मदीना मस्जिद में कारी गयासुद्दीन व उर्दू बाजार स्थित जामा मस्जिद में हाफिज मोहम्मद जकरिया ने जुमतुलविदा की नमाज अदा कराई। मालीपुर थाना के रेलवे स्टेशन परिसर के बगल, धौरूवा, दरगाह शाह रमजान, रुधौली अदाई, करीमपुर, सुरहुरपुर, रसूलपुर बाकरगंज में नमाज अदा की गई।बसखारी, किछौछा, मसड़ा, बेला परसा में जुमे की नमाज सकुशल संपन्न हुई। किछौछा, दरगाह में उपनिरीक्षक, बसखारी में उपनिरीक्षक , मसड़ा में उपनिरीक्षक शुकुलबाजार, कौडाही में उपनिरीक्षक मुस्तैद रहे। थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह भ्रमणशील रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने