उतरौला बलरामपुर- श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे पर स्थित आर एस वी हॉस्पिटल के डायरेक्टर राधेश्याम वर्मा के आवास पर चल रहे सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं बलरामपुर के प्रभारी मंत्री राकेश संचान बुधवार को श्रीमद भागवत कथा में शामिल हुए।
दौरान उन्होंने कथा स्थल पर पहुंचकर कथा वाचक सर्वेश जी महाराज से आशीर्वाद लिया, और इसके आयोजक राधे श्याम वर्मा से शिष्टाचार भेंट की। मंत्री राकेश सचान ने अयोध्या धाम से पधारे कथा वाचक सर्वेश जी महाराज के द्वारा हो रही कथा का श्रवण किया, और इस पावन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं को शुभ कामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में समाज को सकारात्मक ऊर्जा देती हैं और इससे सामाजिक समरसता भी मजबूत होती है।
इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चन्द गुप्ता, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि महि पाल चौधरी, सदर विधायक पलटू राम, नगर अध्यक्ष फणींद्र गुप्ता,पूर्व नगर अध्यक्ष सी बी माथुर सहित भाजपा के कई पदाधि कारी व कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री का स्वागत किया, और उनके साथ विभिन्न विकास योजना ओं पर चर्चा भी की।
मंत्री राकेश सचान ने इस दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों और पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जनपद बलरामपुर के लिए चल रही विकास योजनाओं पर चर्चा की। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश सरकार धार्मिक आयो जनों को बढ़ावा देने के साथ ही जनता की भलाई के लिए निरन्तर काम कर रही है।मंत्री ने कथा आयोजक राधे श्याम वर्मा की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि राधे श्याम वर्मा के द्वारा कराए जा रहे इस धार्मिक आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयो जनों से समाज में आध्यात्मिक चेतना बढ़ती है और लोगों में धार्मिक जागरूकता भी आती है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know