थाना उतरौला क्षेत्रांतर्गत 02 वर्षीय बच्चे को चोरी से पकड़कर मारने के उद्देश्य से घर ले जाकर डेहरी में बंद कर देने वाला अभियुक्त गड़ासा व चाकू के साथ गिरफ्तार, बच्चे को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया।
घटना इस प्रकार है कि दिनांक -22.03.2025 को वादिनी श्रीमती बिन्दू पत्नी बिष्नू वर्मा नि. तेदुआ तकिया थाना उतरौला पर दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि उनका लडका अनमोल उम्र 02 वर्ष आज समय 11:45 बजे घर के बरामदे में खेल रहा था उनके ही गाँव का निवासी विपक्षी लक्ष्मी नरायन कोरी पुत्र रामलाल कोरी द्वारा वादिनी के लडके को बरामदे से पकडकर अपने घर के डेहरी में बन्द कर दिया,वादिनी द्वारा इधर उधर खोजते हुए हल्ला गुहार किया तो गाँव के तमाम लोग आ गये, शक होने पर विपक्षी के घर में घुसकर सभी लोग बच्चे को खोजने लगे तो विपक्षी डेहरी के पास जाने से रोकने लगा लोगो ने डेहरी खोल कर देखा तो बच्चा बेहोशी हालत में पड़ा था, जिसको गांव लोगो ने डेहरी से बाहर निकाला डेहरी के पास एक लोहे का छूरी पडा था। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस मौके पर पहुचकर बेहोश बच्चे को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस सम्बन्ध में थाना उतरौला पर मु0अ0सं0 31/25 धारा 140(2) बीएनएस व 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी उतरौला श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री अवधेश राज सिंह थाना को. उतरौला के नेतृत्व मे दिनांक 22.03.2025 को थाना कोतवाली उतरौला पर पंजीकृत मु.अ.सं. 031/2025 धारा 140(2) बी.एन.एस. व 4/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित पंजीकृत अभियोग के अनावरण हेतु उ. नि. श्री मनीष कुमार मिश्र मय टीम द्वारा तत्काल ग्राम तेन्दुआ तकिया पहुचकर नामित अभियुक्त लक्ष्मी नारायण पुत्र रामलाल उम्र करीब 45 वर्ष निवासी तेदुँआ तकिया थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर को घर से पुलिस हिरासत में लिया गया तथा अभियुक्त की निशानदेही पर घर मे रखी डेहरी के पास से गड़ासा व छूरी बरामद कर विधिक कार्यवाही करते हुए मा. न्यायालय रवाना किया जा रहा है।पूंछताछ में अभियुक्त ने कबूला कि मै बच्चे को चोरी से पकड़कर कर मारने की नियत से अपने घर लाया था तभी बच्चे की मां एवं परिजन व तमाम गांव के लोग बच्चे को खोजने लगे तो मैंने डरकर बच्चे को अपने घर की डेहरी में बन्द कर दिया।
गिरफ्तारकर्ता टीम में उ.नि.मनीष कुमार मिश्र, का.सिकन्दर चौहान, का.आशीष विश्वकर्मा का. प्रशान्त शर्मा शामिल हैं।
हिन्दी संवाद न्यूज
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know