जलालपुर।अंबेडकर नगर। जलालपुर नगर निवासी आत्माराम ने शनिवार को विवादित बाउंड्रीवॉल को क्षतिग्रस्त करने और घर में घुसकर चोरी करने की घटना की जलालपुर कोतवाली तहरीर दी। पीड़ित आत्माराम ने बताया कि प्रार्थी की भूमि गाटा संख्या , रकबा21/30 , स्थित पर 15 वर्षों से मेरा वैधानिक कब्जा है, अपनी मेहनत की कमाई से बाउंड्रीवाल बनवाकर संपत्ति को सुरक्षित कर दिया था। पीड़ित का आरोप है उक्त भूमि को लेकर विपक्षीगण छेदीलाल ,चंदन , अभिषेक गुप्त , उमाशंकर गुप्ता पूर्व से ही विवाद करते आ रहे हैं।
शुक्रवार के दिन जब वह आवश्यक कार्यवश घर से बाहर था, विपक्षीगणों ने सुनियोजित षड्यंत्र के तहत मौके का लाभ उठाकर बाउंड्रीवाल को क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके से फरार हो गए। परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए यह भी कहा रहे थे कि आत्माराम द्वारा कहीं भी शिकायत किया गया तो पूरे परिवार को जान से मार डालेंगे। उक्त भूमि से सटे प्रार्थी के मकान का ताला तोड़कर विपक्षीगणों ने कमरे मे रखे कीमती सामान भी उठा ले गए। जिस संबंध में पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए कठोर कार्रवाई की मांग की। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया तहरीर मिली है। वहीं इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर विपक्षी के खिलाफ जांच उपरांत कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know