*गौ माता की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं*
सरूपगंज। श्री गणेश युवा सेवा संगठन सिरोही के सदस्यों ने काछोली गौशाला में मंगलवार को गौ माता के लिए 200 किलो पोष्टिक हरी सब्जी गौ माता को खिलाई संघठन के सदस्य रणजीत जीनगर ने बताया कि इस मौके पर महंत भजनारामजी महाराज देव स्थान विभाग राजस्थान सरकार, महंत 1008 साध्वी संतोष कवंर बाईसा रामद्वारा आश्रम बाली के निर्देशन में गौ सेवा का कार्य किया गया। जीव रक्षा के उद्देश्य से गौ माता को 200 किलो हरी सब्जियां टमाटर,पत्ता गोभी, तरबूज,लड्डू आदि खिलाई, मूक जीव सेवा, वानर सेवा को पोष्टिक हरी सब्जियां वह केले खिलाए अपने हाथों से सेवाएं देकर आनंद कि अनुभूति महसूस की। गौ सेवार्थ आयोजन को सफल बनाने में जितेन्द्र बासफोड़, प्रिंस प्रजापत, दीपक कलावत, मदनदान, अविनाश, आकाश सिंधी, सक्षम मोहरेशा, तन्मय गर्ग, नारायण एवं गंगाराम ने सहयोग किया।
फोटो केप्शन - गौ शाला में गायों को सब्जी देते हुए।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know