उतरौला बलरामपुर- हिन्दू मुस्लिम को कायम रखते हुए होली और रमजान को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधान सभा प्रत्याशी हसीब खां ने दोनों समुदायों को शाह आजानी रहमत उल्लाह अलैह के आस्ताने पर जाकर जायरीनो को खजूर वितरण किया। वितरण करने के बाद वहां से चलकर उपजिलाधिकारी उतरौला अवधेश कुमार को रमजान व होली के शुभ अवसर पर उनको बधाई देते हुए उन्होंने अपने काफिले के साथ सपा के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय राम सोहरत यादव के आवास के बगल ग्राम पंचायत सिकरा माफी पर पहुंच कर सैकड़ों पुरूष महिला व उपस्थित सभी बच्चों को होली का वितरण किया गोझिया पाकर सभी लोग बहुत खुश हुए। ग्राम सिकराय माफी में वितरण करने के बाद वहां से चलकर थाना कोतवाली उतरौला पर पहुंच कर प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार राज से मिलकर उनको होली और रमजान की देकर वहां से निकलने के बाद चांद मस्जिद पर पहुंच कर वहां एकत्रित सभी नमाजियों को खजूर वितरण कर सभी लोगों को रमजान शरीफ व होली की बधाई दी। प्रेस वार्ता में पत्रकारों के पूछने पर हसीब ख़ान ने बताया कि चुनाव तो हार जीत का लगा रहता है। चुनाव हारने के भी मैं जनता में काम करने के लिए हमेशा तात्पर्य रहेंगे। लेकिन यहां के लोग किसी को बनने नहीं देते हैं, उन्होंने यह भी कहा कि हमें सभी जनता से प्यार है,जब भी कोई भी त्योहार पड़ते हैं जैसे होली दीवाली, रमजान, ईद,बकरीद आदि कोई भी त्योहार आते हैं तो सभी के गरीब असहाय परिवारो व जरूरत मंदों के बच्चों को मिठाई, खजूर, गोझिया, कपड़ा व आर्थिक सहयोग भी करता हूं और करता रहूंगा। इस मौके पर हसीब खान ने सभी देश वासियों को होली रमजान शरीफ व ईद की बधाई दी। इस अवसर पर अनवार खान, अल्ताफ सभासद, ताजुद्दीन खां, मोहम्मद बिलाल खां, मोहम्मद इरफान खान, मोहम्मद सलीम खां, तारीक अली, बब्लू भाई, मोहम्मद इब्राहिम मोहम्मद आरिफ खान, मोहम्मद अरशद खान, मोहम्मद फिरोज खान सहित सपा के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know