बलरामपुर//
राजनैतिक दलों ने आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों के दृष्टिगत अपने मुख्य स्तंभों को मजबूत बनाने का सिलसिला शुरू कर दिया है ,
चूंकि किसी भी दल का जिलाध्यक्ष उस जिले में एक अलग अहमियत रखता है संगठन को सुचारु रूप से चलाने जमीनी कार्यकर्ताओं को संतुष्ट रखने से लेकर जिले को राष्ट्रीय टीम तक जोडकर रखने में अहम रोल होता है ।

ऐसे में नए राजनीतिक समीकरण और जातीय गुणा गणित के चलते राष्ट्रीय पार्टी विपक्षी चाल को गंभीरता से देख भालकर अपने मोहरे बिठाने में लगे हैं,।
भाजपा ने जहां बलरामपुर में ब्राह्मण चेहरा रवि मिश्रा को जिलाध्यक्ष बनाकर एक पैतरा चला है तो राष्ट्रीय स्तर की बड़ी पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने जिले में अनुसूचित जाति के जमीनी कार्यकर्ता शिवलाल कोरी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाकर नए राजनीतिक पाशा फेंका है ।
बताते चलें शिवलाल जी अपने राजनैतिक शुरूआत से लेकर अबतक कांग्रेस पार्टी के ही रहे हैं न कभी दल बदला न ही कांग्रेस के पंजे के साथ धोखा दिया ।
जिले में कांग्रेस का नाम लेने वाले लोग जब सिमट गए तब भी शिवलाल जी कांग्रेस के साथ ही डटे रहे हैं ।
बलरामपुर कांग्रेस पार्टी में इससे पहले सामान्य वर्ग के अनुज कुमार सिंह कई सालों से जिलाध्यक्ष रहे हैं इससे पहले अल्पसंख्यक वर्ग से रहे हैं ।
शिवलाल जी का राजनीतिक कैरियर एम एल के कॉलेज में छात्र संघ चुनाव में महामंत्री पद से शुरू हुआ बलरामपुर सदर से विधानसभा के दो बार के प्रत्याशी रहे हैं साथ ही सदर ब्लॉक के 1995से 2005 तक दो बार ब्लॉक प्रमुख भी रहे हैं ।
बेहद सरल सहज और आमजन में घुले मिले शिवलाल जी अपने व्यवहार के बल पर सदर विधानसभा में कांग्रेस से लड़ते हुए काफी वोट हासिल कर सबको चौंका दिया ।
कांग्रेस भले अपने कठिनतम दौर से गुजर रही हो लेकिन कांग्रेस दल का यह निर्णय निश्चित रूप से बड़ा करने की फिराक में दिखाई दे रही है।
शिवलाल को अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस नेता अनुज सिंह, पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू, प्रशांत पांडे विक्की, विनय कुमार मिश्रा, दीपांकर सिंह ,पंकज गुप्ता सहित दर्जनों कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने बधाई दी है ।
उमेश चन्द्र तिवारी
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know