उतरौला बलरामपुर- रविवार को प्रातः 7:00 बजे से लेकर 08:30 बजे तक रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगर के द्वारा शाखा संगम का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्य क्रम का उद्देश्य यह था कि नगर में सक्रिय रूप से चल रही सभी शाखा ओं का एक साथ प्रदर्श न करना था, जिसमें नगर के स्वयं सेवकों और स्थानीय समुदाय का महत्वपूर्ण योगदान रहा। इस कार्यक्रम में योग-व्यायाम, खेल- कूद, गीत, सुभाषित और अमृत वचन जैसे विविध आयोजन के साथ स्वयं सेवकों को अनुशासन और आदर्श स्वयं सेवक बनने की प्रेरणा दी गई। इस अवसर पर संघ के प्रेरणास्त्रोत विचारों को फैलाने का था,और इसमें नगर के बच्चों, युवाओं और वरिष्ठ स्वयं सेवकों ने सक्रिय भागी दारी की। मुख्य वक्ता के रूप में गोण्डा के विभाग प्रचारक प्रवीण कुमार ने इस कार्यक्रम में अपने विचार रखे। उन्होंने बताया कि संघ इस वर्ष अपने 100 वें वर्ष में प्रवेश कर चुका है। इस अवसर पर संघ ने समाज में पंच परि वर्तन सामाजिक समर सता, कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी और आत्म निर्भरता और नागरिक कर्तव्य के संकल्प को आत्मसात करते हुए यह कार्य करने का निर्णय लिया है। प्रवीण कुमार ने यह भी कहा कि इन सभी विषयों पर नगर में शीघ्र ही एक बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों और विचार परिवार के सदस्यों को एकत्रित करके इस पंच परिवर्तन के संकल्प पर कार्य प्रारम्भ किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में बाल, तरुण,और वरिष्ठ स्वयं सेवकों के साथ नगर के जनप्रतिनिधियों और समाज के गणमान्य व्यक्तियों और पत्रकारों ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। इस अवसर पर प्रमुख के रूप से जिला संघ चालक अभिमन्यु, जिला प्रचारक जितेन्द्र कुमार, गोण्डा के कार्य वाहक अमित कुमार, जिला सम्पर्क प्रमुख सरोज, उतरौला नगर संघ चालक हर्ष वर्धन, कार्य वाहक राजेश कुमार,आर्यन कुमार, आलोक कुमार, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, राम नाथ, राकेश कुमार, आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष प्रति निधि अनूप चन्द गुप्ता, देवा नन्द गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, रामप्रकाश गुप्ता, संदीप कुमार वर्मा, सुधीर कुमार श्री वास्तव, सुरेश कुमार गुप्ता, और राजन श्री वास्तव, नरेन्द्र पटवा, सुशील श्रीवास्तव ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम के आयोजन में नगर के सभी स्वयं सेवकों की मेहनत और सहभागिता को सराहा गया,और इसे एक बहुत ही सकारात्मक और प्रेरणादायक कदम के रूप में देखा गया शाखा संगम का यह कार्यक्रम संघ के सिद्धांतों को स्थानीय समुदाय में फैलाने और सभी वर्गों के बीच सामाजिक सम रसता और आध्यात्मिक जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण साबित हुआ।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know