जलालपुर, अंबेडकर नगर। कोतवाली पुलिस ने अभियान चलाकर कोतवाली क्षेत्र से संबंधित छह वांछित व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम ने वांछित व्यक्तियों की तलाश में दबिश दी, जहां वे अपने घरों में मौजूद मिले। पुलिस ने गैर-जमानती वारंट का हवाला देते हुए उन्हें गिरफ्तारी का कारण बताया और विधिक प्रक्रिया का पालन करते हुए शुक्रवार-शनिवार की मध्यरात्रि लगभग एक बजे उन्हें हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में मूलचंद पुत्र रामचेत, सुनील कुमार पुत्र चंद्रिका प्रसाद, पन्नालाल पुत्र रामजीत, अंबिका प्रसाद पुत्र लालता प्रसाद, ओमप्रकाश पुत्र झिन्काल और अनुरुद्ध गौड़ पुत्र बांकेलाल शामिल हैं। ये सभी ग्राम जैनापुर, थाना कोतवाली जलालपुर, जिला अंबेडकर नगर के निवासी हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know