आज दिनांक 26/03/25 को अंग्रेजी विभाग के सभागार मे प्रभारी प्राचार्य प्रो ए के द्विवेदी के निर्देशानुसार तथा विभागाध्यक्ष डाॅ रमेश कुमार शुक्ल की अध्यक्षता मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे विभाग के स्नातक तथा स्नातकोत्तर के विभिन्न छात्र छात्राओ ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारंभ वैदिक मंगलाचरण तथा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। सरस्वती वंदना अक्षरा , सौम्या तथा अंजलि ने प्रस्तुत किया ।अपने सम्बोधन मे विभागाध्यक्ष डाॅ आर के शुक्ल ने सिलेबस कक्षा मे उपस्थिति, ट्यूटोरियल ,सत्रीय कार्य, प्रोजेक्ट रिपोर्ट आदि विषयों पर अपने विचार संक्षेप मे रखे तथा छात्र छात्राओ से इन विषयों पर वार्तालाप किया। विभागाध्यक्ष ने प्रोजेक्टर के माध्यम से छात्र छात्राओ को प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने के लिए विभिन्न प्रकार के टिप्स दिए। डाॅ शुक्ल ने नई शिक्षा नीति मे शोध कार्य के महत्व पर संक्षेप मे प्रकाश डाला। डॉ शुक्ल ने कहा कि शोध कार्यों से छात्र की सृजनात्मक क्षमता का विकास होता है। उन्होने कहा कि भारतीय सभ्यता मे ज्ञान की खोज को मानव जीवन का परम लक्ष्य माना गया है। साथ ही ,डॉ शुक्ल ने महिला सशक्तीकरण तथा शिक्षा विषय पर अपने विचार संक्षेप मे व्यक्त किए । उन्होने उपनिषद मे वर्णित याज्ञवल्क्य गार्गी संवाद के महत्व की जानकारी भी छात्र छात्राओ को दी।
विभागाध्यक्ष ने स्पोकन ईंगलिश फंगसनल ईगलिस तथा विभिन्न प्रकार के रोजगारपरक तथा कौशल विकास से संबधित कार्यक्रमों के महत्व की जानकारी भी छात्र छात्राओ को संक्षेप मे दी।
छात्र छात्राओ ने अपने समस्याओं के विषय मे संक्षेप मे विभागाध्यक्ष तथा विभाग के अन्य शिक्षकों से बातचीत की। डाॅ शुक्ल ने छात्र छात्राओ से कहा कि वे एडूकेशन टेक्नोलॉजीज का यथासंभव लाभ उठाएं ।साथ ही उन्होने उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे अभिभावकों की भूमिका को अत्यन्त महत्वपूर्ण माना तथा संक्षेप मे अपने विचार इस विषय पर व्यक्त किए।
कार्यक्रम मे डाॅ बी एल गुप्ता ,डाॅ अभय नाथ ठाकुर ,डाॅ श्रद्धा सिंह, डॉ शिवम सिंह आदि उपस्थित थे ।
जिन छात्र छात्राओ ने अपने विचार रखे उनमे प्रमुख है सोनम पांडेय, अक्षरा , तनु चौहान,अंजलि ,सुमैला , अनन्या, उमंग पाठक ,प्रदीप यादव आदि प्रमुख है।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know