भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास में सी.एम.एस. अग्रणी है

-- श्री राजेश्वर सिंह, उ.प्र. विधानसभा सदस्य, लखनऊ

लखनऊ, 27 मार्च। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस द्वारा ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के ऑडिटोरियम में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे उ.प्र. विधानसभा सदस्य श्री राजेश्वर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अभिभावकों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि भावी पीढ़ी के सर्वांगीण विकास में सी.एम.एस. अग्रणी भूमिका निभा रहा है। समाज के उत्तरोत्तर विकास में भावी पीढ़ी की बड़ी भूमिका है और मुझे खुशी है कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को विश्व नागरिक के रूप में ढालकर अपनी जिम्मेदारी को निभा रहा है। उन्होंने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि अपनी क्षमता और कौशल को लगातार निखारते-सुधारते रहें। डिजिटल साक्षरता के प्रति जागरूक रहें परन्तु डिजिटल एडिक्शन से बचें। इस अवसर पर श्री सिंह ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया। इससे पहले, सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रो. किंगडन ने कहा कि अच्छी शिक्षा से अच्छे समाज का निर्माण होता है। सी.एम.एस. में हमारा सदैव यही प्रयास है कि भावी पीढ़ी के चरित्र निर्माण एवं बौद्धिक क्षमताओं के विकास हेतु उन्हें स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराया जाये। 

उल्लासमय वातावरण में सम्पन्न हुए इस भव्य समारोह में छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण गीत-संगीत के माध्यम से एकता, शान्ति व सौहार्द का शानदार समाँ बाँधा। छात्रों ने अभिभावकों के समक्ष बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विद्यालय द्वारा प्रदान की जा रही ब्राडर एवं बोल्डर शिक्षा पद्धति से अवगत कराया। सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस की वरिष्ठ प्रधानाचार्या डा. विनीता कामरान ने शिक्षकों व अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सी.एम.एस. अपने छात्रों को सर्वोत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने एवं उनका सर्वांगीण विकास करने हेतु सतत् प्रयासरत है। 

सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस द्वारा भी ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन आज सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि डा. अखिलेश मिश्रा, आई.ए.एस., एडीशनल स्टेट इलेक्शन कमिश्नर, उ.प्र., ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में डा. सुधीर सिंह, प्रोफेसर, रेडियो आंकोलॉजी विभाग, केजीएमयू ने अपनी उपस्थिति से समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डा. अखिलेश मिश्रा, आई.ए.एस. ने सभी अभिभावकों खासकर माताओं का आह्वान किया कि भावी पीढ़ी को प्रारम्भ से ही उच्च जीवन मूल्यों की सीख देकर उन्हें अपने देश की महान साँस्कृतिक विरासत से जोड़ें। श्री मिश्रा ने कहा कि मैं सी.एम.एस. शिक्षकों को साधुवाद कहना चाहूँगा जो अत्यन्त परिश्रम से अपने छात्रों में नैतिक व आध्यात्मिक मूल्यों का समावेश कर उन्हें समाज का एक आदर्श नागरिक बना रहे हैं। विशिष्ट अतिथि डा. सुधीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि ‘स्वस्थ भारत’ का सपना साकार करने हेतु जरूरी है कि हम भावी पीढ़ी को उत्तम स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। उन्होंने अभिभावकों को टीकाकरण व स्वास्थ्य संबंधी परामर्श देते हुए सलाह दी कि अपने बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखें। 

सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि हमारी संस्कृति ‘उदारचरितानाम, वसुधैव कुटुम्बकम’ की है और इन्हीं विचारों के अनुरूप हमें अपने बच्चों को विकास करना चाहिए। उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों से अपील की कि बच्चों के कोमल हृदयों में दया, करुणा, भाईचारा, सहिष्णुता, प्रेम, एकता, अहिंसा और शान्ति के विचार डालें। सी.एम.एस. स्टेशन रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली गौतम ने समारोह में पधारकर बच्चों की हौसलाअफजाई करने के लिए अभिभावकों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने