संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही: राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही के तत्वावधान में माधव यूनिवर्सिटी में मंगलवार को सिंगल-यूज़ प्लास्टिक रोकथाम पर कार्यशाला आयोजित की गई प्रारंभ में सरस्वती की तस्वीर पर दीप प्रज्वलनकर कार्यशाला का शुभारम्भ किया गया तत्पश्चात माधव यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉक्टर भावेश कुमावत द्वारा स्काउट गाइड पदाधिकारियों का साफ़ा उपरना और मोमेंटो भैट कर स्वागत किया गया और सी ओ स्काउट एम आर वर्मा ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक से होने वाले नुक़सान से विस्तार से अवगत कराया और उन्होंने स्काउट गाइड जिला मुख्यालय द्वारा आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियों की भी जानकारी दी जल सरंक्षण पर मूल सिंह भाटी पर्यावरण संरक्षण पर कमल किशोर पुरोहित सौर ऊर्जा पर डॉक्टर महेन्द्र सिंह परमार स्वच्छता पर डॉक्टर देवेंद्र ने अपनी वार्ता देखकर उपस्थित रोवर रेंजर और छात्र छात्राओं को जानकारी दी इस अवसर पर माधव यूनिवर्सिटी के नवीन रोवर को दीक्षा भी दी गई और माधव यूनिवर्सिटी के पदाधिकारियों का स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही द्वारा स्कार्फ मोमेंटो द्वारा स्वागत किया माधव यूनिवर्सिटी में संचालित स्पेशल विद्यालय का अवलोकन भी स्काउट गाइड पदाधिकारियों ने किया जिसमें मूक बधिर छात्र छात्राएँ अध्ययन रत है इस कार्यशाला में माधव यूनिवर्सिटी के 150 से अधिक रोवर रेंजर एवं छात्र छात्राओं ने भागलिया रणजीत जीनगर, मोहित अग्रवाल दृष्टि पाण्डेय रोवर रेंजर ने कार्यशाला में सहयोग प्रदान किया और कार्यशाला का संचालन तोफिक पठान रोवर लीडर ने किया
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know