प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को
1,890 करोड़ रु0 की धनराशि का रिफिल सिलेण्डर सब्सिडी वितरण कार्यक्रम
मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को रसोई गैस सिलेण्डर रिफिल कराने हेतु सब्सिडी वितरित की
लोग पर्व-त्योहार अच्छे ढंग से मना सकें, इसलिए प्रदेश सरकार
होली के पहले यह उपहार प्रदान कर रही: मुख्यमंत्री
होली के उपहार स्वरूप राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक सिलेण्डर रिफिल पर
508.14 रु0 की सब्सिडी लाभार्थियों के बैंक खाते मंे अन्तरित की जा रही
होली भी है और रमजान का महीना भी चल रहा है, इसलिए हर लाभार्थी इसका लाभ ले लेगा
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत पूरे देश में 10 करोड़ परिवारों और
उ0प्र0 में लगभग 02 करोड़ परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किये गये
विगत 05 वर्षों से देश में 80 करोड़ लोगों को और उ0प्र0 में
15 करोड़ लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जा रहा
प्रदेश की 80 हजार उचित दर दुकानों में ई-पाॅस मशीन द्वारा खाद्यान्न वितरित किया जा रहा
प्रदेश सरकार उचित दर दुकानों को मॉडर्न शॉप के रूप में अन्नपूर्णा भवन
के नाम से विकसित कर रही, जिनमें राशन के साथ सामान्य दैनिक जीवन
से जुड़ी वस्तुएं मिलेंगी, लोग बिजली का बिल भी जमा करा सकेंगे
राज्य सरकार इनमें काॅमन सर्विस सेन्टर की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही,
अन्नपूर्णा भवन के समीप ही एक वेयरहाउस की सुविधा दी जाएगी
2,000 से अधिक उचित दर दुकानों में अन्नपूर्णा भवन के निर्माण का कार्य अन्तिम चरण में
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 22 लाख बेटियों
को 25,000 रु0 की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से अब तक
04 लाख बेटियों की शादी करायी गयी, आगामी अप्रैल माह से
राज्य सरकार 01 लाख रु0 की सहायता बेटी की शादी के लिए देगी
लखनऊ: 12 मार्च, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मातृशक्ति के सशक्तिकरण के लिए वर्ष 2016 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना प्रारम्भ की थी। यह योजना खाना बनाते समय माताओं, बहनों की आंखों को धुएं से बचाने में कारगर सिद्ध हुई है। इस योजना के अन्तर्गत पूरे देश में 10 करोड़ परिवारों और उत्तर प्रदेश में लगभग 02 करोड़ परिवारों को निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन प्रदान किये गये हैं। प्रधानमंत्री जी केे ‘सबका साथ सबका विकास’ के मंत्र को अपनाते हुए बिना भेदभाव के इस योजना का लाभ गरीबों को प्रदान किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी आज यहां लोक भवन में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के प्रदेश के
1.86 करोड़ परिवारों को 1,890 करोड़ रुपये की धनराशि के रिफिल सिलेण्डर सब्सिडी वितरण कार्यक्रम के अवसर पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री जी ने बटन दबाकर प्रदेशव्यापी रसोई गैस रिफिल सिलेण्डर सब्सिडी अन्तरित की। ज्ञातव्य है कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक सिलेण्डर रिफिल पर 508.14 रुपये की सब्सिडी धनराशि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के बैंक खाते मंे अन्तरित की जा रही है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कुछ लाभार्थियों को रिफिल सिलेण्डर सब्सिडी के प्रतीकात्मक चेक वितरित किये। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी 75 जनपदों में आयोजित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लोग पर्व-त्योहार अच्छे ढंग से मना सकें, इसलिए प्रदेश सरकार होली के पहले यह उपहार प्रदान कर रही है। होली भी है और रमजान का महीना भी चल रहा है, इसलिए हर लाभार्थी इसका लाभ ले लेगा। प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 01 करोड़ 86 लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए 1,890 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता रसोई गैस का सिलेण्डर फ्री में रिफिल कराने की दृष्टि से जारी की जा रही है। जिन लोगों ने अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वह अपना अविलम्ब रजिस्ट्रेशन करा लें, जिससे उनको इस सब्सिडी का लाभ मिल सके और होली के अवसर पर निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर प्राप्त हो सके।
राज्य सरकार ने वर्ष 2021 में यह घोषणा की थी कि वर्ष 2022 में सरकार आते ही प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हर लाभार्थी को निःशुल्क भरा हुआ रसोई गैस सिलेण्डर उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें एक बार मंे 1,890 करोड़ रुपये और दो बार में कुल 3,760 करोड़ रुपये का खर्च आता है। राज्य सरकार अपने बजट से इसके लिये धनराशि उपलब्ध कराती है। लोग जब अच्छी सरकार चुनते हैं, तो सरकार भी उसी प्रकार से विकास एवं लोक कल्याण के कार्य करती है। पहले लोगों को आसानी से रसोई गैस कनेक्शन ही नहीं मिल पाता था। पर्व एवं त्योहारों पर रसोई गैस सिलेण्डर के लिये लोग परेशान होते थे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश में 80 हजार राशन कोटे की दुकानें हैं। इन उचित दर दुकानों से पहले गरीबों को सही से राशन नहीं मिल पाता था। लोग घटतौली से प्रभावित थे। वर्ष 2017 से राज्य सरकार ने उचित दर दुकानों की व्यवस्था को ठीक किया। पूरी व्यवस्था को माॅनिटरिंग से जोड़ा है। उचित दर दुकानों मंे ई-पाॅस मशीन का उपयोग करते हुए खाद्यान्न वितरण कराया जा रहा है। ई-पाॅस मशीन से छेड़-छाड़ करने वालों पर तत्काल कार्यवाही की जाती है। एफ0सी0आई0 गोदाम से खाद्यान्न सीधे उचित दर दुकानों तक लाया जाता है। खाद्यान्न लाने वाले इन वाहनों की ट्रैकिंग की जाती है। प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से कोरोना कालखण्ड से अब तक लगातार विगत 05 वर्षों से देश में 80 करोड़ लोगों को और उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार उचित दर दुकानों को मॉडर्न शॉप के रूप में विकसित कर रही है, जिन्हें अन्नपूर्णा भवन की संज्ञा दी गई है। इन अन्नपूर्णा भवन में राशन के साथ सामान्य दैनिक जीवन से जुड़ी वस्तुएं मिलेंगी। इन दुकानों में लोग बिजली का बिल भी जमा करा सकेंगे। राज्य सरकार इनमें काॅमन सर्विस सेन्टर की सुविधा भी उपलब्ध कराने जा रही है। इससे इन उचित दर दुकानों के संचालकों की आय में वृद्धि होगी। इसके अतिरिक्त अन्नपूर्णा भवन के समीप ही एक वेयरहाउस की सुविधा भी दी जाएगी, जिसमें वह जरूरत की सामग्री को रख सकेगा। 2,000 से अधिक उचित दर दुकानों में अन्नपूर्णा भवन के निर्माण का कार्य अन्तिम चरण की ओर है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना सहित महिला सशक्तीकरण से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं को निरन्तर आगे बढ़ाया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत 22 लाख बेटियों को 25,000 रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। अब तक 04 लाख बेटियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से हो चुकी है। राज्य सरकार ने वर्ष 2017 में यह योजना घोषित की थी।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के पहले चरण में 35,000 रुपये लाभार्थी को प्रदान किये जाते थे। प्रदेश सरकार ने इसे बढ़ाकर 51,000 रुपये किया और अब आगामी अप्रैल माह से राज्य सरकार 01 लाख रुपये की सहायता बेटी की शादी के लिए देगी। अब मेधावी बेटियों के लिए भी प्रदेश सरकार आगामी वित्तीय वर्ष से स्कूटी उपलब्ध कराने जा रही है। लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के नाम पर कामकाजी महिलाओं के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने हेतु छात्रावासों का निर्माण कराया जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अन्नदाता किसानों के लिए प्रदेश सरकार ने गेहूं का एम0एस0पी0 प्रति कुन्तल 150 रुपये बढ़ाया है। 2,425 रुपये प्रति कुन्तल के हिसाब से राज्य सरकार गेहूं सीधे किसानों से खरीदेगी। जनपद की बड़ी मण्डी में किसानों के लिए सस्ते दर पर भोजन, जलपान व विश्रामालय की व्यवस्था की जाएगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि स्वामित्व योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रांे में लोगों को उनकी जमीन का मालिकाना अधिकार पत्र प्राप्त हो रहा है, जिससे विवाद समाप्त हो रहे हैं। राज्य सरकार ने गांवों में ग्राम सचिवालय की व्यवस्था दी है। इसके माध्यम से स्थानीय निवासियों को उनके गांवों में ही जाति, आय, निवास जैसे विभिन्न प्रमाण पत्र व अन्य सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं। प्रदेश सरकार नगरीय क्षेत्रांे में भी इस प्रकार की व्यवस्था को आगे बढ़ाने जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि देश आज दुनिया की एक बड़ी आर्थिक ताकत बनकर उभर रहा है। वर्ष 2027 में भारत दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था होगा। उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में तेजी के साथ बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था के रूप में देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बन रहा है। उत्तर प्रदेश कभी बीमारू राज्य था। आज उत्तर प्रदेश देश में नम्बर 02 की अर्थव्यवस्था है। जब हर चेहरे पर खुशहाली होती है, तो उसके परिणाम भी सामने आते हैं। सामूहिक प्रयासों के परिणाम हम सबके सामने आज इस रूप में देखने को मिल रहे हैं कि उत्तर प्रदेश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ-2025 का सफल आयोजन उत्तर प्रदेश की सामथ्र्य को दिखाता है। 66 करोड़ 30 लाख से अधिक श्रद्धालु महाकुम्भ में भागीदार बने। महाकुम्भ में स्वच्छता, स्वास्थ्य, सुरक्षा, परिवहन सहित विभिन्न कार्याें में लगे अधिकारियों व कर्मचारियांे ने मिलकर कार्यों को आगे बढ़ाया, तो पूरा देश और पूरी दुनिया प्रयागराज के लिए उमड़ पड़ी। महाकुम्भ के भव्य आयोजन से हर श्रद्धालु अभिभूत होकर गया और उत्तर प्रदेश के बारे में अच्छी धारणा लेकर गया। जब भी किसी राज्य में इस प्रकार के सामूहिक प्रयास होते हैं, तो उसके सकारात्मक परिणाम इसी रूप में देखने को मिलते हैं।
उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना विशेषकर महिलाओं के लिए कारगर योजना साबित हुई है। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के प्रदेश के लाभार्थियों को होली एवं दीपावली के अवसर पर रसोई गैस सिलेण्डर निःशुल्क रिफिल कराने की व्यवस्था की गयी है।
वित्त मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की ख्याति पूरे देश और दुनिया में हो रही है, क्योंकि सरकार की कथनी और करनी में कोई अन्तर नहीं है। प्रदेश सरकार ने अपने वादे के अनुसार वर्ष 2023-24 से होली और दीपावली के अवसर पर एक-एक निःशुल्क रसोई गैस सिलेण्डर प्रदान कर रही है। महिलाओं के विकास व कल्याण से सम्बन्धित योजनाएं राज्य सरकार की प्राथमिकता में है।
खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री श्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 80 हजार अधिकृत राशन विक्रेताओं के माध्यम से 03 करोड़ 60 लाख राशन कार्डाें के माध्यम से 15 करोड़ लोगों को राज्य सरकार निःशुल्क राशन उपलब्ध करा रही है। राशन उपलब्ध कराने की प्रक्रिया को तकनीक से जोड़ा गया है।
इस अवसर पर लखनऊ की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद श्री रणवीर प्रसाद सहित शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
-------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know