अलीगंज।लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अनुषंगिक संगठन के राष्ट्रीय महासचिव सर्वेश पाठक के नेतृत्व में कौशल विकास और उद्यमिता विभाग द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना और उन्हें डिजिटल इंडिया के तहत प्रशिक्षित करना था।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय सचिव अंकित भाई ने डिजिटल इंडिया की सफलता पर प्रकाश डाला और बताया कि कैसे आज मोबाइल के माध्यम से अधिकांश कार्य संपन्न हो रहे हैं। उन्होंने श्री सर्वेश पाठक के प्रयासों की सराहना की, जो युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।
राष्ट्रीय आई.टी. संयोजक सुमित शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक न्याय पंचायत को इलेक्ट्रॉनिक गांव बनाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग के मंत्री कपिल देव अग्रवाल का भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस कार्यक्रम को संभव बनाया।
सर्वेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि स्टार्टअप इंडिया के तहत उत्तर प्रदेश को मॉडल स्टेट बनाकर अन्य राज्यों में भी इसी तरह के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मरम्मत और प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार देने की योजना के बारे में भी बताया। इसके अलावा, उन्होंने जापान और ऑस्ट्रेलिया के उद्यमियों के साथ चल रही वार्ता का जिक्र किया, जो भारत में स्टार्टअप इंडिया के तहत नए उपक्रम शुरू करने में मदद करेंगे।
राष्ट्रीय कौशल कॉरपोरेशन लिमिटेड के फाउंडर मेंबर और चैनल पार्टनर हेड जयकांत सिंह ने कहा कि इस उपक्रम के माध्यम से बेरोजगारी की समस्या को दूर करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलेगा।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नौशाद कुरैशी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी को रोजगार देने का कार्य करती है। उन्होंने कहा कि यह सरकार हिंदू, मुस्लिम सभी को एक साथ लेकर चलती है।
कार्यक्रम में कौशल विकास उद्यमिता विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. हरि ओम, मिशन निदेशक अभिषेक सिंह, अपर निदेशक प्रिया सिंह, गौरव शर्मा, हरीश गुप्ता, रविंद्र जायसवाल, हितेश लोधी, आशु सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने और उन्हें डिजिटल इंडिया के तहत प्रशिक्षित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
युवाओं को रोजगार देने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं-सर्वेश पाठक
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ एंड टीम हेड
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know