अम्बेडकर नगर ।
जलालपुर तहसील के भियांव गांव में आज एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जहाँ अधिवक्ता गिरिजेश श्रीवास्तव के खेत में लगी गेहूं की तैयार फसल अचानक आग की भेंट चढ़ गई। घटना का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन माना जा रहा है कि तेज गर्मी, शुष्क हवा और कहीं से उठी चिंगारी के कारण आग लगी होगी।
घटना की सूचना मिलते ही गाँववालों ने सामूहिक रूप से आग बुझाने का प्रयास किया। लोगों ने बाल्टियों और डंडों से आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तेज हवा के कारण आग तेजी से फैल गई। अंततः स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर नियंत्रण पा लिया गया, लेकिन इस दौरान पूरी फसल जलकर खाक हो गई।हालांकि ग्रामीणों की तत्परता से आसपास की तैयार फसलों को नुकसान से बचा लिया गया। गाँव के लोगों ने प्रशासन से माँग की है कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए और आग बुझाने के संसाधन उपलब्ध कराए जाएँ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know