जनपद बलरामपुर में बड़ा परेड ग्राउंड में तीन दिवसीय विकास महोत्सव में तीसरे दिन विभिन्न विभागों द्वारा जनमानस को योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस तीन दिवसीय विकास महोत्सव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित जन आरोग्य मेले में 1430 मरीजों का उपचार किया गया, 323 मरीजों के रक्तचाप की जांच , 289 मरीजों का शुगर की जांच , 36 मरीजों के बलगम की जांच किया गया तथा 143 दिव्यागजनों का दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस अवसर पर जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ दिग्विजय नाथ सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ अजय कुमार शुक्ला, डॉ बी पी सिंह डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा आदि मौजूद रहे।
तीन दिवसीय विकास महोत्सव के तीसरे दिन द्वितीय सेशन सोशल सेक्टर में मुख्य अतिथि मा० विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम द्वारा 30 दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल , शादी अनुदान योजना के तहत 05 पात्रों को स्वीकृति प्रमाण पत्र ,10 युवा मंगल दलों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मा० विधायक जी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने मार्गदर्शन एवं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में चौतरफा विकास किया जा रहा है।
प्रदेश सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीब , महिलाओं , युवाओं एवं जन जन को मिल रहा।
कृषकों को उनको उपज का लाभकारी मूल्य मिल रहा , युवाओं को रोजगार प्रदान किया जा रहा , महिला सशक्तिकरण की अनेकों योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिला रहा ।
उत्तर प्रदेश आज कानून के राज के लिए जाना जाता है।
इस दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त , जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
तीन दिवसीय विकास महोत्सव का भव्य आयोजन डीएम श्री पवन अग्रवाल के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
तीन दिवसीय विकास महोत्सव में बड़ी संख्या में जनमानस की भागीदारी रही , जनमानस को विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी प्रदान की एवं विभिन्न। योजनाओं ने पात्रों के आवेदन पत्र की भराए गए।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know