औरैया // जिले में सड़कों पर फर्राटा भरते अनफिट वाहन मौत का कारण बन रहे हैं मंगलवार को बिधूना तहसीलदार के वाहन की टक्कर से एक छात्र की जान चली गई थी ARTO ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन की जांच की तो पता चला कि 2017 के बाद से तहसीलदार के वाहन की फिटनेस ही नही हुई और गाड़ी का प्रदूषण प्रमाण पत्र भी नहीं था मंगलवार को बिधूना तहसीलदार जीतेश वर्मा सरकारी वाहन UP79G0147 से ककोर मुख्यालय में बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे थे दिबियापुर-ककोर मार्ग पर उनके वाहन की टक्कर से घायल दिबियापुर के हरि का पुरवा निवासी सनी पुत्र रंजीत उम्र करीब 13 वर्ष की मौत हो गई थी इस घटना में पुलिस और परिवहन विभाग में ARTO सुदेश तिवारी ने जांच की और बताया कि तहसीलदार के वाहन की 2017 से फिटनेस ही नहीं हुई है और न ही प्रदूषण की जांच हुई है जिले के किसानों एवं गरीब ड्राइवरों का कहना है हमारी गाडियों के चालान और जुर्माना लाखों में काटे गए तो यह सरकारी गाड़ी अभी तक मौत बनकर सड़कों पर कैसे दौड़ रही इसका चालान और जुर्माना अभी तक क्यों नहीं किया गया देश में सभी के लिए कानून व्यवस्था एक समान है तो कार्यवाही एक समान क्यों नहीं।
ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know