उत्तर प्रदेश। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
अम्बेडकर नगर के जलालपुर तहसील सभागार में आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी/मेला इसी श्रृंखला का हिस्सा था।
इस मेले का मुख्य उद्देश्य प्रदेश सरकार की "सेवा, सुरक्षा और सुशासन" नीति के तहत पिछले 8 वर्षों में हुई उपलब्धियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना था । मेले में विभिन्न सरकारी विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए, जहां योजनाओं की जानकारी दी गई और पात्र लाभार्थियों को तत्काल आवेदन भरने की सुविधा भी प्रदान की गई ।
मेले के तीसरे और अंतिम दिन के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला महामंत्री डॉ. शिवपूजन वर्मा, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष राम किशोर राजभर और पूर्व नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र ने केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की । भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप अग्रहरि ने उत्तर प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कानून व्यवस्था में सुधार और अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियानों की प्रशंसा की । आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभार्थियों को भाजपा मंडल अध्यक्ष शुभम पांडे रुद्र, सरिता निषाद, रविन्द्र भारती, विनय सिंह, प्रवीण गौड़ सन्नी,नगर उपाध्यक्ष और व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष आनंद जायसवाल, नगर महामंत्री विकाश निषाद ने आयुष्मान कार्ड वितरित किया । कार्यक्रम की सफलता में प्रशासनिक अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। एसडीएस पवन जायसवाल और तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया ।महिला कांस्टेबल शिल्पी गौतम ने साइबर क्राइम, महिला मिशन शक्ति और वूमेन पावर लाइन 1090 के बारे में जानकारी दी, जो महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण से संबंधित सरकारी पहल हैं ।मेले में विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन जिला पर्यावरण समिति सदस्य केशव श्रीवास्तव सहित अन्य अतिथियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने किया ।प्रमुख रूप से सीओ अनूप कुमार सिंह, कोतवाल संतोष कुमार सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने