औरैया // शासन स्तर से जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय को एक सूची जारी की गई है इसमें 6983 मृतकों का जिक्र किया गया है इसमें कहा गया है कि इन दिवंगत लोगों के नाम से उनके परिजन कोटे की दुकान से सरकारी राशन उठा रहे है मामले को लेकर जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय ने इन लोगों के नाम राशन कार्ड से हटवाना शुरू कर दिया है वहीं इस कवायद के बाद अब नए राशन कार्ड बनने का रास्ता खुलता नजर आ रहा है ऐसे में पात्र लोगों ने कार्यालय में संपर्क करना शुरू किया है, जिले में 611 राशन की दुकानों पर 2.17 लाख कार्डधारक हैं जिसमें पात्र गृहस्थी के 1.71 लाख व अंत्योदय के 46 हजार, दर्ज हैं प्रत्येक माह इन कार्डधारकों को परिवार के सदस्यों (यूनिट) के आधार पर सरकारी राशन दिया जाता है विभागीय कर्मचारियों की माने तो शासन स्तर से मृतक प्रमाण पत्रों के आधार पर राशन कार्ड की यूनिटों से मिलान किया गया, इसमें 6983 मृतकों के नाम से परिजन राशन उठाते पाए गए हैं ऐसे में शासन स्तर से जिला को सूची साझा करते हुए नाम हटाने के निर्देश दिए गए हैं DSO राजेश कुमार ने बताया कि शासन स्तर से 6983 यूनिटों की सूची जारी की गई है जिनकी मौत हो चुकी है उन्हे अब पात्र सूची से हटाया जा रहा है।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने