अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा,के छठवां प्रांतीय अधिवेशन एवं होली मिलन समारोह में जनपद बलरामपुर से काफी संख्या में लोग कार्यक्रम में पहुंचे

अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा,रजि०संख्या 1578/97-98 की छठवां प्रांतीय अधिवेशन एवं होली मिलन समारोह का पूर्वक सम्पन्न हुई

विधायक हरैया अजय सिंह के भाई ब्लाक प्रमुख के.के.सिंह,ने कमलापुरी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कराने सहित विभिन्न मांगों को सरकार तक पंहुचाने का कार्य करेंगे 

जनपद गोंडा कटरा कुटी धाम मे अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा,रजि०संख्या 1578/97-98 की छठवां प्रांतीय अधिवेशन एवं होली मिलन समारोह का पूर्वक सम्पन्न हुई सभा का शुभारंभ मुख्य अतिथि कटरा कुटी धाम के महन्थ स्वामी चिन्मयानंद महराज ने मां कमला के चित्र पर माल्यार्पण,हवन व दीप प्रज्जवलित व पूजा अर्चना कर किया सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि लोकतंत्र में सामाजिक एकता एवं संगठन का ही महत्व है संगठित जाति व समूह ही समाज को नयी दिशा दे सकते हैं उन्होंने कमलापुरी दर्पण पत्रिका का विमोचन किया विशिष्ट अतिथि डा.अभिषेक गुप्ता कमलापुरी न्यूरो सर्जन ने कहा कि कमलापुरी वैश्य समाज ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुये अपनी सामाजिक एवं राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये इस पावन धरती पर इकट्ठा होकर बिगुल बजाया है इसके लिये हम आभार प्रकट करते हैं
विधायक हरैया अजय सिंह के भाई ब्लाक प्रमुख के. के.सिंह,ने कहा कि कमलापुरी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कराने सहित विभिन्न मांगों को सरकार तक पंहुचाने का कार्य विधायक हरैया करेंगे सभा को विशिष्ट अतिथि डा.देवब्रत गुप्ता कमलापुरी,चौरी ग्राम प्रधान आशीष गुप्ता,सीताराम गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता,विनोद गुप्ता, चन्द्रशेखर गुप्ता,परमानंद गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदीन गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चंद्रभान पूरन चन्द गुप्ता,नीरज कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष दुष्यंत कमलापुरी उर्फ ज्ञान,वरिष्ठ राष्ट्रीय संरक्षक/सलाहकार प्रेम कमलापुरी बढ़नी,मनोज कमलापुरी केराकत,राजेंद्र कुमार कक्कू,चन्द्रशेखर *राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा रवीन्द्र कमलापुरी* प्रदेश युवा अध्यक्ष राम प्रकाश,आदि ने संबोधित किया महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें शिवदयालगंज कटरा के पदाधिकारीगण के लोगों ने रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा बलरामपुर को फूलों का वर्षा करके खूब स्वागत किया इस मौके पर बलराम गुप्ता विजय कुमार,अजय कुमार हिमांचल,मोनू गुप्ता,सत्यदेव गुप्ता,राम कुमार गुप्ता,प्रभु दयाल कमलापुरी,सुनील गुप्ता बलरामपुर,विनोद गुप्ता,मनोज कुमार,रमेश कुमार,ध्रुव कुमार रजनीश गुप्ता,शिवदास गुप्ता, विनोद कुमार,आशीष गुप्ता, अभिषेक,राधेश्याम नीरज गुप्ता महिला अध्यक्ष रंजना गुप्ता,सुधा गुप्ता,गुड़िया गुप्ता कमलापुरी बलरामपुर विनीता गुप्ता, राजकुमारी गुप्ता रक्षा गुप्ता,मंजू गुप्ता,बालेदीन साहबदीन सहित कार्यक्रम में लखनऊ कानपुर अयोध्या गोंडा बलरामपुर बस्ती गोरखपुर बहराइच जौनपुर केराकत बनारस महाराजगंज बढ़नी सिद्धार्थ नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों के शिवदयालगंज कटरा हैदराबाद परवरपरा चौरी सिकंदरपुर,मसकनवा बभनान गौरा चौकी,सादुल्लाह नगर उतरौला बढ़नी भडरिया पांडेपुर खोरहसा डुमरियाडीह नवाबगंज मोतीगंज मनकापुर रैगांव,गोंडा आदि स्थानों के सैकड़ों स्वजातीय बंधुओं ने भाग लिया संचालन पूरन चन्द गुप्ता ने किया अंत में फूलों की खूब होली खेली गयी ।

उमेश चन्द्र तिवारी 
हिंदी संवाद न्यूज 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने