उतरौला बलरामपुर - विकास खण्ड गैडास बुजुर्ग शिक्षा क्षेत्र के लिए 50 विद्यालयों का निपुण मूल्यांकन बहराइच के डी एल एड प्रशिक्षुओं के द्वारा किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार चौधरी ने बताया कि प्रशिक्षुओं ने विद्या लयों में पहुंच कर बच्चों के निपुण स्तर के बच्चों का परीक्षण किया गया है। निपुण मूल्यांकन का उद्देश्य प्रशिक्षुओं के शैक्षिक स्तर मापन के क्षमता का आंकलन करना है। परिषदीय विद्यालयों के बच्चों को प्रशिक्षणरत भावी शिक्ष कों से रुबरु होने का मौका मिला। साथ ही साथ प्रशिक्षुओं को परिषदीय विद्यालयों के शैक्षिक स्तर देखने को मिला। खण्ड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार चौधरी डायटमेंटर विजय कुमार निगम के द्वारा विभिन्न विद्यालयों में जाकर निरीक्षण कर आकलन सुचिता पूर्ण सम्पन्न होने में विशेष सहयोग दिया गया। बुधन जोत, प्रानपुर, नगवा, छीतर पारा, नन्दौरी, बंजरिया, पांचू डीह, दुलहिया, दौलता बाद बौड़िहार, सिसहना प्रानपुर, जिगना घाट, इटई रामपुर गजपुर, धुसवा, अमहवा, दुधरा, गैंड़ास बुजुर्ग, नरायनपुर सहित 50 विद्यालयों में मूल्यांकन के द्वारा सम्पन्न हुआ।
हिन्दी संवाद न्यूज से
असगर अली की खबर
उतरौला बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know