औरैया // शनिवार को जनता महाविद्यालय अजीतमल में चल रहे दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया। प्रतियोगिता में अव्वल आए खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इसमें पांच हजार मीटर की बालिका दौड़ में नंदिनी प्रथम स्थान पर रहीं, दो दिवसीय प्रतियोगिता में 5000, 1500, 800, 400, 200 व 100 मीटर दौड़ के अतिरिक्त कूद, लंबी कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक व भाला फेंक आदि खेल हुए पांच हजार मीटर की बालिका वर्ग की दौड़ में प्रथम स्थान नंदिनी को मिला द्वितीय स्थान कामिनी व तृतीय स्थान वंदना राजपूत का रहा, उधर, बालक वर्ग दौड़ में सत्यम भदौरिया प्रथम रहे मनीष ने दूसरा व प्रांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, चक्का फेंक बालक वर्ग प्रतियोगिता में दीपांशु, उत्कर्ष सिंह व आदित्य कुमार विजयी रहे, वहीं बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर कामिनी, द्वितीय स्थान पर वंदना रहीं तृतीय स्थान अंशिका ने प्राप्त किया, मंत्री प्रबंध समिति उत्तम कुमार दुबे ने युवाओं को संबोधित किया। वहीं प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे व मंत्री उत्तम कुमार दुबे ने मेडल एवं ट्रॉफी भेंट किए। इस अवसर पर प्रबंध समिति सदस्य शिव प्रकाश दुबे, प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार शर्मा, खेल अधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार, डॉ. उपेंद्र कुमार त्रिपाठी, डॉ. योगेश दीक्षित मौजूद रहे, इनके अलावा डॉ. राम बहादुर यादव, डॉ. निरंजन लाल, डॉ. श्रीप्रकाश यादव, डॉ. वीरेश भदौरिया, डॉ. प्रवीण देवी, डॉ. योगेश कुमार साहू, डॉ. संजय कुमार वर्मा, डॉ. कमलेश चौरसिया, डॉ. पदम नारायण, डॉ. अभिषेक दुबे, डॉ. पीपी सिंह, डॉ. उमेश दुबे, डॉ. ध्रुव दत्त व डॉ. बृज किशोर समेत सभी शिक्षकगण मौजूद रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट :- जितेन्द्र कुमार

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने