मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में
जनपद मीरजापुर में आयोजित विकास उत्सव में विभिन्न योजनाओं के
लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, प्रतीकात्मक चेक तथा टूलकिट आदि प्रदान किये

500 करोड़ रु0 से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं
की सौगात मीरजापुर जनपद को प्राप्त हो रही : मुख्यमंत्री

500 से अधिक युवा उद्यमियों को अकेले मीरजापुर में तथा प्रदेश में अब तक लगभग
35 हजार युवा उद्यमियों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से जोड़ा गया

विकास उत्सव के माध्यम से सरकार युवाओं, अन्नदाता
किसानों, हस्तशिल्पियों, कारीगरों तथा माताओं और बहनों को
शासन की योजनाओं से जोड़ने का काम कर रही

प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर
इकोनॉमी बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे, मुख्यमंत्री युवा
उद्यमी विकास अभियान इस दिशा में किया जाने वाला प्रयास

माँ विन्ध्यवासिनी कॉरिडोर के निर्माण से यहां लाखों
की संख्या में श्रद्धालु आकर श्रद्धा भाव से दर्शन कर रहे

मीरजापुर में माँ विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण युद्धस्तर पर आगे बढ़ रहा

मीरजापुर के पीतल उद्योग के साथ-साथ पत्थर की
बारीक कारीगरी को भी प्रदेश सरकार प्रोत्साहित करेगी

यह सुनिश्चित करें कि गर्मी में कहीं भी पेयजल का संकट न हो

सरकार ने तय किया कि माँ विन्ध्यवासिनी धाम एवं बाबा विश्वनाथ धाम
को जोड़ते हुए गंगा एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाए

आकाशीय बिजली गिरने के सम्बन्ध में अलर्ट जारी करने के लिए
अर्ली वार्निंग उपकरणों की संख्या बढ़ाए जाने के निर्देश दिये गये

मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में विगत 08 वर्षांर् में उ0प्र0 बीमारू राज्य की छवि से बाहर
निकलकर भारत का अग्रणी राज्य बना : केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री

मुख्यमंत्री ने मीरजापुर में केन्द्रीय विद्यालय का प्रस्ताव बनाकर भेजने के
लिए कहा जिससे केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृति दिलाई जा सके

लखनऊ : 27 मार्च, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में उन्हें मीरजापुर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आज 500 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विकास परियोजनाओं की सौगात भी मीरजापुर जनपद को प्राप्त हो रही है। इनमें 299 करोड़ रुपये लागत की 116 परियोजनाआें का शिलान्यास और लगभग 200 करोड़ रुपये लागत की 122 परियोजनाओं का लोकार्पण शामिल हैं। मुख्यमंत्री जी ने वासंतीय नवरात्रि, श्री रामनवमी तथा सभी परियोजनाओं के लिए मीरजापुरवासियों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री जी प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज जनपद मीरजापुर में आयोजित विकास उत्सव को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, प्रतीकात्मक चेक तथा टूलकिट आदि का वितरण किया। उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के लोगों को भी प्रमाण पत्र प्रदान किये। मुख्यमंत्री जी ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग तथा अन्य विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया और उनकी सराहना की।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 25, 26 और 27 मार्च, 2025 का यह तीन दिवसीय आयोजन सभी जनपदों में विकास उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस उत्सव का उद्देश्य शासन की योजनाओं की जानकारी जनता-जनार्दन को देना है। सरकार इस उत्सव के माध्यम से युवाओं, अन्नदाता किसानों, हस्तशिल्पियों, कारीगरों तथा माताओं और बहनों को शासन की योजनाओं से जोड़ने का काम कर रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अपनी युवा शक्ति को नए उद्यमियों के रूप में स्थापित करने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान आगे बढ़ाया है। इसके अन्तर्गत उद्यमियों को 05 लाख रुपये तक का बिना गारण्टी ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है, साथ ही मार्जिन मनी भी प्रदान की जा रही है। मूलधन समय से चुकता करने पर अगली बार 10 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। यह युवाओं के उद्यमी बनने की शुरुआत है। 500 से अधिक युवा उद्यमियों को अकेले मीरजापुर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से जोड़ा गया है। उत्तर प्रदेश में 24 जनवरी, 2025 से अब तक लगभग 35 हजार युवा उद्यमियों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के साथ जोड़ दिया गया है। हमारी युवा शक्ति नये उद्यम और नये स्टार्टअप स्थापित करे, सरकार इस दिशा में उनकी सहायता करेगी।
मुख्यमंत्री जी ने सभी बैंकर्स से अपील करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत जिन युवाओं के ऋण स्वीकृत हो चुके हैं, उन्हें जनप्रतिनिधियों के माध्यम से तत्काल ऋण उपलब्ध करा दिया जाए। जिन युवाओं को आज 05 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है, यही युवा आने वाले तीन वर्षों में अपने उद्यम को स्थापित करने के साथ ही, अनेक लोगों को नौकरी और रोजगार देने की सामर्थ्य भी रखेंगे। अब हमारे युवा नौकरी देने वाले बनेंगे, वह उत्तर प्रदेश से बाहर पलायन नहीं करेंगे। युवाओं की ऊर्जा का लाभ हम उत्तर प्रदेश में ही लेंगे। युवाओं की ऊर्जा के माध्यम से प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में हम आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान इसी दिशा में किए जाने वाले प्रयासों का हिस्सा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मीरजापुर कारपेट क्लस्टर पहले धीरे-धीरे और छोटी-छोटी पूंजी से प्रारम्भ हुआ। आज यहां का कारपेट फिर से वैश्विक पटल पर छा रहा है। आज इसे फिर से पहचान मिल रही है। मीरजापुर एक बार फिर से अपनी पुरानी पहचान के लिए जाना जाएगा और विकास के साथ जुड़कर आगे बढ़ेगा। माँ विन्ध्यवासिनी और माँ गंगा का आशीर्वाद आप सभी के साथ जुड़ा है। हम सभी ने महाकुम्भ में आस्था की आर्थिक ताकत को देखा है। आने वाले समय में आपको विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जनपद मीरजापुर में मेडिकल कॉलेज बन रहा है। बाणसागर परियोजना संचालित हो रही है। माँ विन्ध्यवासिनी कॉरिडोर भी बन गया है। माँ विन्ध्यवासिनी कॉरिडोर के निर्माण से यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आकर श्रद्धा भाव से दर्शन कर रहे हैं। आज माँ विन्ध्यवासिनी धाम विकास के नित्य नए सोपान को लेकर आगे बढ़ रहा है। माँ विन्ध्यवासिनी के नाम पर यहां राज्य विश्वविद्यालय का निर्माण युद्धस्तर पर आगे बढ़ चुका है। जब यहां स्नातक एवं परास्नातक की पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को डिग्री प्राप्त होगी, तो उन्हें माँ विन्ध्यवासिनी का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि ‘एक जनपद एक उत्पाद’ योजना के माध्यम से मीरजापुर के पीतल उद्योग को पुनर्जीवित करने का कार्य किया गया है। मीरजापुर के पत्थर की कारीगरी भी उत्कृष्ट कोटि की है। पहले उत्तर प्रदेश में जहां कहीं भी पत्थरों के माध्यम से बड़े निर्माण कार्य किए जाते थे, उसकी सप्लाई मीरजापुर के खदानों से होती थी। पहले यहां पर कारीगरी का अभाव था। आज यहां पर बेहतरीन कारीगरी का नमूना देखने को मिल रहा है। इसे प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ योजना के विस्तार की योजना बनायी गयी है। बहुत से जनपद ऐसे हैं, जहां कई उत्पाद हैं। इन उत्पादों को विस्तार देने की आवश्यकता है। मीरजापुर में पीतल उद्योग के साथ-साथ पत्थर की बारीक कारीगरी को भी प्रदेश सरकार प्रोत्साहित करेगी। प्रदेश के प्रत्येक जनपद में कॉमन फैसिलिटी सेण्टर की स्थापना की जा रही है। इसे तकनीक के साथ जोड़ा जाएगा।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत सरकारों ने यहां पर लोगों को भी प्यासा रखा तथा यहां के खेत भी सूखे रह जाते थे। आज प्रदेश सरकार हर घर नल योजना के साथ आगे बढ़ चुकी है। सम्बन्धित विभाग को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि गर्मी में कहीं भी पेयजल का संकट न हो। जलाशय, लिफ्ट कैनाल अथवा अन्य माध्यमों से प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हर घर तक पहुंचायी जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अच्छे जनप्रतिनिधि चुनने पर अच्छे कार्य भी होते हैं। एक्सप्रेस-वे अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं। गंगा एक्सप्रेस-वे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे में से एक होगा। अभी मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने तय किया है कि माँ विन्ध्यवासिनी धाम एवं बाबा विश्वनाथ धाम को जोड़ते हुए गंगा एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के साथ जोड़ा जाए। मीरजापुर के नौजवानों को यहीं नौकरी उपलब्ध हो, इस हेतु इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर का विकास करने के लिए यहां से एक्सप्रेस-वे को ले जाना चाहते हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर जितना मजबूत होगा तथा कनेक्टिविटी जितनी बेहतर होगी, विकास और अर्थव्यवस्था के लिए आगे बढ़ने की उतनी ही अच्छी सम्भावना भी होगी। आज उत्तर प्रदेश स्वयं को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करने में सफल हुआ है। प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित जनपदीय विकास उत्सव में लगी प्रदर्शनी में इसकी झलक देखने को मिल रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हमें मीरजापुर के लिए व्यापक निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। विकास की यह प्रक्रिया अनवरत चलती रहेगी, कोई इसे बाधित नहीं कर सकता। मीरजापुर को माँ विन्ध्यवासिनी का आशीर्वाद भी प्राप्त है और डबल इंजन सरकार के साथ से मीरजापुर के विकास की स्पीड भी कई गुना बढ़ चुकी है। इसी स्पीड का परिणाम है कि आज जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में विकास के नए-नए कार्य हो रहे हैं। यहां नई-नई सुविधाएं मिल रही हैं। नए-नए उद्योग आ रहे हैं। हर सेक्टर में कुछ न कुछ नयापन देखने को मिल रहा है। आज यहां अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े ऐसे लोगों को सम्मानित करने या उन्हें प्रमाण पत्र देने का कार्य किया गया है, जिन्होंने कुछ अच्छा कार्य किया है अथवा किसी क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं। इनमें आवास, महिला स्वयं सहायता समूहों को रिवॉल्विंग फण्ड उपलब्ध कराने सहित शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लोग शामिल हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हाल ही में प्रयागराज महाकुम्भ-2025 का आयोजन सम्पन्न हुआ है। महाकुम्भ के आयोजन में जनपद मीरजापुर, भदोही और सोनभद्र की जनता ने अतिथि सत्कार का अद्भुत और अभिनन्दनीय उदाहरण प्रस्तुत किया था। यह देश और दुनिया को अभिभूत करने वाला था। 13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025 तक आयोजित प्रयागराज महाकुम्भ ने पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित किया। भारत की सनातन
संस्कृति के प्रति पूरी दुनिया के उभरते हुए आकर्षण को हमने देखा है। इस दौरान माँ विन्ध्यवासिनी धाम में भी श्रद्धालुओं का आगमन बना रहा। यहां की जनता-जनार्दन भी सेवा सत्कार में लगी थी। श्रद्धालुओं के लिए भण्डारों का आयोजन भी किया गया था। आस्था भी आर्थिकी एवं आजीविका का आधार बन सकती है, महाकुम्भ ने इसका मार्ग प्रशस्त किया है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 03 वर्ष पूर्व एक ही दिन में आकाशीय बिजली से उत्तर प्रदेश में 90 लोगों की दुःखद मृत्यु हुई थी। इनमें सर्वाधिक लोग जनपद मीरजापुर के थे। हमनें आकाशीय बिजली गिरने के सम्बन्ध में पहले से अलर्ट जारी किए जाने से जुड़े उपकरणों की व्यवस्था की। पहले आकाशीय विद्युत गिरने से मीरजापुर में 30 मृत्यु हुई थी, गत वर्ष यह घटकर 14 हो गयी। इनको भी हमें रोकना है। इसलिए अर्ली वार्निंग उपकरणों की संख्या बढ़ाए जाने के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देशित किया गया है। यह भी कहा गया है कि तकनीक को इतना प्रभावी बनाएं कि वर्तमान में आधे घण्टे पूर्व जारी होने वाले अलर्ट का समय बढ़ाकर 03 घण्टे पहले किया जा सके। इससे आकाशीय बिजली गिरने के सम्बन्ध में बहुत पहले ही अलर्ट जारी करते हुए सुरक्षा के प्रभावी उपाय किए जा सकेंगे। अनेक अमूल्य जानें बचाई जा सकेंगी। डबल इंजन सरकार इस तकनीक को आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज यहां आयोजित बैठक में चैत्र नवरात्रि में मीरजापुर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई है। माँ विन्ध्यवासिनी विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यां को और गति प्रदान करने की दिशा में भी निर्देश दिए गए है। साथ ही, मीरजापुर के विकास से जुड़े निवेश प्रस्तावों को आगे बढ़ाने की समीक्षा की गई है।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में विगत 08 वर्षांर् में उत्तर प्रदेश बीमारू राज्य की छवि से बाहर निकलकर भारत का अग्रणी राज्य बना है। राज्य सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने पर जनपद मीरजापुर के विकास कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद में कराये गए विकास कार्यों से लोगों को बहुत लाभ हुआ है। प्रदेश सहित मीरजापुर में भी नए विश्व विद्यालय और कई तकनीकी संस्थान स्थापित किए गए हैं। यह सराहनीय कार्य है। युवाओं को रोजगार देने तथा डिजिटल तकनीकी का उपयोग करते हुए बच्चों को तकनीकी शिक्षा से लाभान्वित किया जा रहा है। प्रदेश में सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण करने तथा इन्हें पुनर्जीवित करने की दिशा में कार्य किया गया है। विन्ध्य कॉरिडोर मुख्यमंत्री जी की दृढ़ इच्छाशक्ति का परिणाम हैं।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि प्रयागराज महाकुम्भ-2025, श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, श्रीरामजन्मभूमि मन्दिर, अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव में 25 लाख दीपों के प्रज्ज्वलन का रिकॉर्ड बनना, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 56 लाख गरीबां को घर, हर घल नल योजना से स्वच्छ जल पहुंचाना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 2.75 करोड़ शौचालयों का निर्माण तथा गंगा नदी को स्वच्छ बनाने के लिए नमामि गंगे परियोजना के तहत किए गए कार्य मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुए हैं।
केन्द्रीय राज्य मंत्री ने 200 वर्ष पुराने पॉटरी उद्योग को पुनर्जीवित करने पर बल दिया। उन्होंने मीरजापुर में औद्योगिक गलियारा बनाए जाने की सम्भावनाओं पर चर्चा की। केन्द्रीय राज्य मंत्री ने मीरजापुर के मेडिकल कॉलेज में सीटों को बढ़ाये जाने तथा एक और केन्द्रीय विद्यालय की आवश्यकता बतायी। उन्होंने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि जनपद मुख्यालय से दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र हलिया में यदि एक केन्द्रीय विद्यालय खुल जाए, तो वहां के गरीब वर्ग के बच्चे भी इसका लाभ लेते हुए शिक्षा प्राप्त कर आगे बढ़ सकते हैं। मुख्यमंत्री जी ने केन्द्रीय विद्यालय का प्रस्ताव बनाकर भेजने के लिए कहा कि जिससे केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृति दिलाई जा सके।
इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
--------------


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने