अम्बेडकरनगर।जमीनी विवाद में युवक की हत्या मामले में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात करते हुए 50 लाख रुपए मुआवजा तथा नौकरी दिए जाने की मांग किया है।रविवार को सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल जलालपुर कोतवाली अंतर्गत जीवत गांव में पहुंचे जहां गांव निवासी राजाभोज विश्वकर्मा की जमीनी विवाद में हत्या मामले में परिजनों से मुलाकात करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने कहा कि परिजनों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और चारों तरफ गुंडाराज का माहौल है।गरीबों की जमीनों पर अवैध कब्जे किया जा रहे हैं लेकिन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार की लड़ाई लड़ेगी।इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव महासचिव मुजीब अहमद सोनू पूर्व मंत्री रामअचल राजभर राममूर्ति वर्मा,शंखलाल मांझी पूर्व विधायक सुभाष राय सपा युवजन सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव वरिष्ठ सपा नेता डॉ अभिषेक सिंह जिला पंचायत सदस्य आलोक यादव लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र यादव सपा नेता अर्पित वर्मा विधानसभा अध्यक्ष टांडा संदीप यादव पूर्व अध्यक्ष भीमलाल कन्नौजिया विधानसभा अध्यक्ष जलालपुर अखिलेश यादव ,पृथ्वीपाल यादव,महेंद्र यादव,संजय यादव,योगेंद्र यादव,नदीम अंसारी, रजनीकांत राजभर,रमेश यादव,प्रवीण यादव दद्दू,धर्मेंद्र,हरिओम यादव समेत बड़ी संख्या में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पहले डोंड़ो बाजार में सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव ,पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा, पूर्व विधायक सुभाष राय ,सपा प्रवक्ता राजितराम यादव के नेतृत्व में सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का जोरदार स्वागत किया गया।
सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल नें पीड़ित परिवार से किया मुलाकात , नौकरी व 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग....
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ एंड टीम हेड
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know