उत्तर प्रदेश ।राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने कानपुर के पनकी धाम मंदिर में आयोजित 42 कन्याओं के सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह की सराहना करते हुए समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों और समाजसेवियों को बधाई दी है। उन्होंने इस आयोजन को समाज में एकता, सहयोग और सामुदायिक उन्नति का उत्कृष्ट उदाहरण बताया।
हालांकि अतिथि के रूप में शामिल नहीं हो पाने के कारण (दिल्ली में व्यस्तता के चलते), उन्होंने फोन पर पत्रकार बंधु से बातचीत में कहा कि ऐसे सामूहिक विवाह कार्यक्रम आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए वरदान होने के साथ-साथ सामाजिक सौहार्द को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने कश्यप निषाद समाज कल्याण समिति के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह पहल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने और शिक्षा व रोजगारोन्मुखी सोच को बढ़ावा देने का अवसर है।
समारोह की सफलता के लिए उन्होंने समिति के प्रदेश अध्यक्ष मुनीलाल कश्यप, महामंत्री सतीश कश्यप और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया। साथ ही, नवदंपतियों को चिरंजीवी होने का आशीर्वाद देते हुए समाज से आग्रह किया कि वे बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें और समाज की प्रगति में सहभागी बनें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know