मुख्यमंत्री ने जनपद सहारनपुर में माँ शाकुम्भरी
विश्वविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यां की समीक्षा की
विश्वविद्यालय के थ्री-डी मॉडल का अवलोकन
किया, निर्माण कार्यां के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की
विश्वविद्यालय परिसर में कहीं भी जलभराव की समस्या न होने पाए, आगामी
30 अप्रैल तक विश्वविद्यालय को शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाए : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय की खाली पड़ी भूमि का सदुपयोग किये जाने के निर्देश दिए
लखनऊ : 17 मार्च, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद सहारनपुर में माँ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यां की समीक्षा की। उन्होंने विश्वविद्यालय के थ्री-डी मॉडल का अवलोकन किया तथा निर्माण कार्यां के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिए कि विश्वविद्यालय परिसर में कहीं भी जलभराव की समस्या न होने पाए। आगामी 30 अप्रैल तक विश्वविद्यालय को शत-प्रतिशत पूर्ण कराया जाए।
मुख्यमंत्री जी ने विश्वविद्यालय के शैक्षणिक भवन का निरीक्षण करते हुए कक्षाओं एवं उनमें अवस्थित फर्नीचर को देखा। उन्होंने भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान की लैब सहित विभिन्न बिंदुओं पर कुलपति से जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विद्यार्थियों की उपलब्धता से ही विद्यालयों की महत्ता है। उन्होंने विश्वविद्यालय की खाली पड़ी भूमि का सदुपयोग किये जाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री जी को छात्र-छात्राओं हेतु बनाये जा रहे हॉस्टल के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री राकेश सचान, उच्च शिक्षा मंत्री श्री योगेन्द्र उपाध्याय, लोक निर्माण राज्यमंत्री श्री बृजेश सिंह, संसदीय कार्य तथा औद्योगिक विकास राज्यमंत्री श्री जसवंत सिंह सैनी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know