टाण्डा ।अम्बेडकर नगर।
जायसवाल समाज टांडा के संयोजन में नगर के एस.एम. सेलिब्रेशन मैरिज लॉन में आगामी 28 मार्च शुक्रवार को होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप के रविंद्र जायसवाल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उत्तर प्रदेश सरकार शामिल होगें।
जिसकी तैयारी करने के लिए एवं कार्यक्रम को भव्यता के साथ सकुशल संपन्न कराने के लिए नगर के मोहल्ला छज्जापुर में समाज के नगर अध्यक्ष संजीव जायसवाल उर्फ़ मोनू के कारखाने पर पदाधिकारिओं के साथ एक बैठक कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए योजना बनाई गई। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तय कर लोगों को अलग-अलग विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई। जायसवाल समाज के जिलाध्यक्ष भूपेश जायसवाल ने बताया कि होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टांप, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग रविंद्र जायसवाल व विशिष्ट अतिथि के रूप में जायसवाल युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजितेश जायसवाल, सपा नेता निखिल जायसवाल,अटल जायसवाल,सुभाष जायसवाल, श्रीमती विजयलक्ष्मी जायसवाल शामिल होंगे। बताया कि बच्चों द्वारा भव्य रुप से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा । बैठक में दीपू जायसवाल, मोहन जायसवाल, अविनाश जायसवाल,संदीप जायसवाल, मक्खन, शिवांश, जितेन्द्र, शंकरलाल एवं अंकित जायसवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना अपना सुझाव दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know