बलरामपुर-आगामी *23 मार्च 2025, रविवार* को *बलिदान दिवस* के अवसर पर  *_विशाल रक्तदान शिविर_* का आयोजन *निफा द्वारा यूथ हॉस्टल्स एवं शारदा पब्लिक स्कूल* के संयुक्त तत्वावधान में *शारदा पब्लिक स्कूल, बलरामपुर* में किया जा रहा है।
इस शिविर में आप *सभी रक्तवीर एवं रक्तवीरांगनाएँ सादर आमंत्रित* हैं। 
शिविर में किए गए रक्तदान से आप किसी *गंभीर मरीज़, गर्भवती महिला, कैंसर मरीज़ और थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों* की मदद कर सकते हैं।
साथ हीं आपको मिलेगा एक सुखद अनुभव एवं आत्मसंतुष्टि के साथ *निफा द्वारा एक विशेष प्रशस्ति पत्र* जो आपके *मान सम्मान में भी वृद्धि* करेगा। 

इस शिविर में रक्तदान करने के लिए अभी तक निम्न रक्तदानियों की सहमति प्राप्त हुई है 
1- आलोक अग्रवाल A+ (33वाँ)
2- पंकज उपाध्याय O+ (15वाँ)
3- संदीप उपाध्याय O+ 
4 - वैभव त्रिपाठी AB+ (40वाँ)
5- विनीत कुमार सिंह B+ (12वाँ)
6- तुलसीश दूबे B+ (22वाँ)
7- मनीष कुमार सिंह O+ (5वाँ)
8- खेमचंद श्रीवास्तव A+ (18वाँ)
9- श्याम सुंदर विश्वकर्मा B+ (7वाँ)
10- कुमार पीयूष B+ (18वाँ)
11- शशांक शुक्ला O+ (4वाँ)
12- एस. के. दूबे B+ ( प्रथम बार)
13- अक्षय शुक्ला B+ (9वाँ)
14- सुबोध मिश्रा B+ (2रा)
15- हिमांशु मणि दीक्षित O+ (54वाँ)
16- शशि कपूर O+
17- नवीन कुमार सिंह B+ (17वाँ)
18- उमेश चन्द्र
19- रवि प्रकाश त्रिपाठी B+(5वाँ)
20- अजय कुमार सोनकर
21- वेदमणि त्रिपाठी 
22- अविनाश पांडेय O+ (35वाँ)
23- विनोद चौहान O+ (4वाँ)
24- अमियधर द्विवेदी O+
25- ए. अग्रवाल
26- भीखू
27- संतोष कुमार पांडेय AB+ (प्रथम)
28- आशुतोष मिश्रा O+ (7वाँ)
29- विवेक कुमार श्रीवास्तव (27वाँ)
30- अनुज अग्रवाल O+ (19वाँ)
31- साकेत तुलस्यान AB+ (4वाँ)
32- पलटूराम जी, सदर विधायक
33- सुनील सिंह, ग्राम प्रधान
34- रितेश यादव O+ (प्रथम)
35- गुरुअंश सिंह AB+
36- देवेश सिंह A+ (5वाँ)
37- सी पी मिश्रा O- (3रा)
38- शिवांक पांडेय AB+ (12वाँ)
39- पराग बोस
40- श्रीकृष्णा बोस
41- मोहित मिश्रा (2रा)
42- सर्वेश सिंह
43- सुदीपा बोस
44- अनन्या रॉय
45- सुनील कसौधन
46- स्पर्श रस्तोगी O+
47- आशीष अग्रवाल O+
48- गौरी अग्रवाल
49- यशवर्धन दीक्षित B+ (प्रथम)
50- राकेश शर्मा AB+
51- अंशिका अग्रवाल A+
52- रवि गुप्ता B+
53- डॉ ए. के. शुक्ला ACMO B+
54- शिवानंद पांडेय
55- मनीष कुमार अग्रवाल A!+ (छठवां)
56- सुरेश कुमार त्रिपाठी AB+
57-

अगला नाम आपका भी हो सकता है

अन्य जो भी लोग इस शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए इच्छुक हैं, अपना नाम निम्न नम्बरों पर व्हाट्सएप द्वारा मैसेज भेजकर या फ़ोन कॉल करके नोट करा सकते हैं-
आलोक 9838568086
पंकज 8882836844
संदीप 9450515980
वैभव 9125236087
हिमांशु 9161802440
पीयूष 9990659951

         हिन्दी संवाद न्यूज से
           रिपोर्टर वी. संघर्ष
             बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने