जलालपुर ।अम्बेडकर नगर।चैत्र नवरात्र के पहले दिन रविवार को भोर से ही देवी मंदिरों में दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई है। चैत्र नवरात्र के पहले दिन जहां मां शैलपुत्री की पूजा की गई।
वहीं हिंदी नव वर्ष की शुरूआत भी हुई। ऐसे में सभी भक्तों ने भगवान की पूजा करके अपने नव वर्ष की शुरूआत की। सुबह स्नान करने के बाद लोग मंदिरों में पहुंचे और विधि विधान से पूजा की। दूर-दूर से दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के दर्शन का क्रम अभी तक जारी है। श्री शीतला माता मठिया मंदिर जलालपुर नगर में पुजारी नीरज जलालपुरी के टीम द्वारा आज रविवार रात्रि को सात बजे विशेष तरीके से आरती की जाएगी। 
सैकड़ों सालों के ज्ञात और उससे पहले के अज्ञात इतिहास के साथ यह नगर क्षेत्र का प्राचीनतम श्री शीतला माता मंदिर और हजारों लोगों की आस्था का केंद्र है। श्री शीतला माता मठिया मंदिर कमेटी मोहल्ला घसियारी टोला स्थित मंदिर में सुदूर गांव से आई हुई महिलाओं ने भक्ति भाव के साथ जयकारे लगाते हुए श्रद्धापूर्वक पूजन किया और माता का आशीर्वाद लिया।
दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने बताया कि मंदिर काफी जागृत है। यहां मांगी गई मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है। कहा कि वे बचपन से ही मंदिर आते रहे हैं और अपने बाबा दादा के समय से मंदिर के होने की जानकारी दी है। बताया जाता है कि महज मिट्टी के टीले पर स्थापित किए गए मुख्य मंदिर का आज काफी विकास हो चुका है। अब मंदिर परिसर में रामजानकी,काली माता,शनिदेव, शंकर पार्वती परिवार,राम दरबार ,दुर्गा माता, सरस्वती माता, संतोषी माता,राधाकृष्णा,हनुमान , ब्रह्मा समेत विभिन्न देवी देवताओं के मंदिर जनसहयोग से बन चुके हैं। जो आस पास के जिलों समेत नगर के श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know