मुख्यमंत्री कल 08 मार्च को नोएडा, गौतमबुद्धनगर के
भ्रमण के दौरान वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा
का अनावरण, जनपद की लगभग 1,467 करोड़ रु0 की
97 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

मुख्यमंत्री द्वारा 14 औद्योगिक इकाइयों को नीति के तहत अनुमन्य
617 करोड़ रु0 की प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा

मुख्यमंत्री सिफी के ए0आई0 इनेबल्ड डेटा सेण्टर का उद्घाटन,
माइक्रोसॉफ्ट के इण्डिया डेवलेपमेण्ट सेण्टर का शिलान्यास तथा एम0ए0क्यू0
सॉफ्टवेयर के ए0आई0 इंजीनियरिंग सेण्टर का उद्घाटन करेंगे

मुख्यमंत्री द्वारा शारदा समूह के शारदा केयर हेल्थ सिटी का
उद्घाटन, अवाडा ग्रुप की 1.5 गीगावॉट सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग
फैक्ट्री का उद्घाटन तथा 05 गीगावॉट इण्टीग्रेटेड सोलर
मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का शिलान्यास किया जाएगा

 
लखनऊ : 07 मार्च, 2025


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी कल 08 मार्च, 2025 को नोएडा, गौतमबुद्धनगर का भ्रमण करेंगे। भ्रमण के दौरान उनके द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण, जनपद गौतमबुद्धनगर की लगभग 1,467 करोड़ रुपये की 97 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास तथा 14 औद्योगिक इकाइयों को नीति के तहत अनुमन्य 617 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा। इसके अलावा, मुख्यमंत्री जी प्रदेश में निवेश एवं औद्योगिकीकरण को नई गति देने वाली निजी प्रतिष्ठानों की विभिन्न सुविधाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री जी नोएडा में सिफी के ए0आई0 इनेबल्ड डेटा सेण्टर का उद्घाटन करेंगे। उल्लेखनीय है कि विगत वर्षों में उत्तर प्रदेश डेटा सेण्टर के हब के रूप में उभरा है। भारत के डेटा सेण्टर कैपेसिटी का एक बहुत बड़ा अंश उत्तर प्रदेश में है। यह डेटा सेण्टर ए0आई0 एवं रिलेटेड कम्पनीज के लिए बड़ा वरदान साबित होगा।
मुख्यमंत्री जी नोएडा में प्रतिष्ठित सॉफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट के इण्डिया डेवलेपमेण्ट सेण्टर का शिलान्यास तथा एम0ए0क्यू0 सॉफ्टवेयर के ए0आई0 इंजीनियरिंग सेण्टर का उद्घाटन भी करेंगे। माइक्रोसॉफ्ट की यह पहल न केवल नोएडा के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि इस बात का संकेत भी है कि आई0टी0 और इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश तेजी से प्रगति कर रहा है।
इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री जी शारदा समूह द्वारा स्थापित शारदा केयर हेल्थ सिटी का उद्घाटन करेंगे। आधुनिकतम सुविधाओं से युक्त यह हेल्थ सिटी 600 बिस्तरों से अधिक का एक सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल है। इस अस्पताल में कैंसर, कॉर्डियोलॉजी, ट्रांसप्लाण्ट चिकित्सा, न्यूरोसाइंस, नेफ्रोलॉजी, गैस्ट्रोएण्टरोलॉजी आदि क्षेत्रों में विशेषज्ञता के साथ उपचार की उत्कृष्ट सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यह संस्थान एन0सी0आर0 क्षेत्र में उत्कृष्ट चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही, प्रदेश को मेडिकल टूरिज्म हब बनाने में सहायक होगा।
इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री जी अवाडा ग्रुप के दादरी स्थित 1.5 गीगावॉट सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग गीगा फैक्ट्री का उद्घाटन तथा ग्रेटर नोएडा में 05 गीगावॉट इण्टीग्रेटेड सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का शिलान्यास करेंगे। सोलर सेल मैन्युफैक्चरिंग से सम्बन्धित इन प्लाण्ट्स के क्रियाशील होने से प्रदेश में लग रहे सोलर पैनल्स की आपूर्ति यहीं से की जा सकेगी। इससे नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश को और गति प्रदान की जा सकेगी।
-------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने