अहमदाबाद गुजरात 128 किलो पत्नी के नीचे पति की दब कर मौत एक अनोखी घटना सामने आई राजकोट के निवासी नटवार उस समय गंभीर रूप से घायल हो गये जब उनकी पत्नी उनके उपर गिर गई महिला मंजुला का पर फिसल गया और वह अपने पति के उपर गिर गई जिसके कारण पति की मौत हो गयी। बताया यह जा रहा है कि महिला का वजन 128 kg. था उसके अपने पति के उपर गिरने से उसके पति नटवरलाल को गंभीर चोटें आई जिससे उनकी मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार 68 वर्ष
की मंजुला विठ्ठल के पुत्र आशीष को सुबह 4 बजे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी जिससे वह घबरा गयीं और जल्दबाजी में सीढियाँ चढ़ कर उपर उसके कमरे में जाने लगीं उनके पीछे उनके पति नटवरलाल भी भागे इसी बीच मंजुला का पर फिसल गया और वह नटवरलाल पर गिर पड़ी भारी भरकम शरीर होने के कारण जिससे नटवरलाल को सिर में गंभीर चोटें आयीं दोनों तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया जहाँ डॉक्टरों ने नटवरलाल को मृत घोषित कर दिया।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know