दैनिक अयोध्या टाईम्स समाचार पत्र का मनाया गया 11वां स्थापना दिवस


गोंडा। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से प्रकाशित अयोध्या टाईम्स हिन्दी दैनिक समाचार पत्र का 11वां स्थापना दिवस 2 मार्च रविवार को कर्नलगंज‌ तहसील में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार पवनदेव सिंह ने की और संचालन द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महादेव प्रसाद मौर्य ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्यारा बचपन प्ले स्कूल के मैनेजर मोहसिन खान व द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष महादेव प्रसाद मौर्य ने केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि व सभी पत्रकार साथियों ने समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ वीरेंद्र तिवारी को केक खिलाकर मुंह मीठा कराया और खुशी जाहिर की। मैनेजर मोहसिन खान ने अयोध्या टाईम्स हिन्दी दैनिक समाचार पत्र के स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकार समाज का सच्चा प्रहरी होता है। पत्रकार की कलम को धारदार होना चाहिए। उन्होंने कहा कि संगठन की मजबूती में ही सबका हित है। उन्होंने पत्रकारों के सम्मान व सुरक्षा को लेकर लेकर अपनी राय रखी। वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सिंह ने वर्तमान की मीडिया को लेकर विचार साझा करते हुए कहा कि पत्रकारिता एक निस्वार्थ समाज सेवा है इसको बिजिनेस के तौर पर ना करके निष्पक्ष रूप से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पत्रकार साथियों को आपस में एकजुटता बनाऐ रखकर परस्पर सहयोग की भावना के तहत कार्य करना चाहिए। कहा कि पत्रकार शासन-प्रशासन व जनता के बीच सेतु का काम करता है। साथ ही आश्वासन दिया कि हमारे लायक जो भी सहयोग होगा वह इसके लिए सदैव तत्पर हैं। द जर्नलिस्ट एसोसिएशन गोण्डा के जिलाध्यक्ष महादेव प्रसाद मौर्य व एक न्यूज चैनल के जिला संवाददाता प्रवीण श्रीवास्तव (सोनू) ने पत्रकारों से अपनी पत्रकारिता की गरिमा बनाये रखने की अपील की और उनकी हौंसला अफजाई करते हुए कहा सभी पत्रकार साथी एकजुट होकर कार्य करें और आपस में भेदभाव न करें। कहा की सभी पत्रकार साथी निष्पक्ष व स्वतंत्र होकर पत्रकारिता करें, किसी भी पत्रकार साथी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसे न्याय दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। कवरेज के दौरान अगर किसी पत्रकार को कोई भी दिक्कत होती है तो उसके लिए एकजुट होकर उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा। इसी के साथ ही पत्रकार पवनदेव सिंह व अनुराग मिश्र सहित अन्य वक्ताओं ने पत्रकारों के हितों व उनके सम्मान व सुरक्षा के प्रति अपने विचार व्यक्त किए। अयोध्या टाईम्स समाचार पत्र के ब्यूरो चीफ वीरेंद्र कुमार तिवारी ने समस्त आगंतुकों व पत्रकारों व अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया। इस मौके पर द जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकार संगठन के जिला उपाध्यक्ष भूपेन्द्र तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, जिला संगठन मंत्री पवनदेव सिंह, कर्नलगंज के तहसील अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, तहसील महासचिव अनुराग मिश्रा, तहसील सचिव अंग्रेज गुप्ता, तहसील संगठन मंत्री शिवकुमार पाण्डेय, प्रभात तिवारी, आशीष कुमार चौरसिया, एलआईसीसी अभिकर्ता शेष नरायन मिश्रा सहित काफी लोग उपस्थित रहे। अन्त में मान्यता प्राप्त पत्रकार सुभाष सिंह व द जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एमडी मौर्य ने आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने