बलरामपुर। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में 100 दिवसीय विशेष टीबी अभियान की समीक्षा कर सभी ब्लॉक स्तरीय टीबी कार्यक्रम के कर्मियों को अभियान को सफल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया। सीएमओ ने सभी को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक संख्या में ग्राम प्रधानों , प्रभावशाली लोगों, सरकारी अधिकारियों कर्मचारियों को निः क्षय मित्र बनाया जाए। निःक्षय शिविर का आयोजन कर सभी लक्षित समूहों का स्क्रीनिंग किया जाय, संभावित टीबी रोगी का जांच एवं उपचार सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अजय कुमार शुक्ला, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, डीपीसी अविनाश सिंह, सूर्यमणि त्रिपाठी, गणेश चौरसिया सहित सभी ब्लॉकों के एसटीएलएस एवं एसटीएस उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know