केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थानए मखदूम में किया जा रहा है 03 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेस का आयोजन




 


संस्थान में दिनांक 05ण्03ण्2025 से 07ण्03ण्2025 को 03 दिवसीय बकरी एवं भेड़ उत्पादन और उपयोग भारतीय सोसाइटी की अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेस का आयोजन केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थानए मखदूम में केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थानए अविकानगर राजस्थान के परस्पर सहयोग से किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ0 राघवेन्द्र भट्टाए उप महनिदेशक ;पशु विज्ञानद्धए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषदए नई दिल्ली एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ0 ज्ञानेन्द्र कुमार गौरए सहायक महानिदेशकए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषदए नई दिल्ली एवं डॉ0 एण् केण् तौमरए निदेशक केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थानए अविकानगर राजस्थान की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी ।




इस कार्यक्रम में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषदए नई दिल्ली के कई संस्थानों के वैज्ञानिकए शोधार्थीए विशिष्ट अतिथियों के साथ देश के विभिन्न राज्यों से किसान एवं बकरी पालक उपस्थित रहकर इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य श्छोटे जुगाली पशुओं के उत्पादन में परिवर्तनरू सटीक खेती और जीनोमिक नवाचारों के माध्यम से उत्पादकता और सतत विकास को सशक्त बनाने एवं उन्नत व आधुनिक बकरी पालन की तकनीकों के विकल्पों पर चर्चा करेंगेश्।




Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने