मुख्यमंत्री ने झांसी में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान
के अन्तर्गत झांसी एवं चित्रकूट धाम मण्डल के 1,070 युवा
उद्यमियों को 40.12 करोड़ रु0 के ऋण वितरित किये
प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में नए भारत का नया
उ0प्र0 अपनी पूरी सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ रहा : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत अब तक 02 लाख
70 हजार आवेदन आए, 30 हजार युवा उद्यमियों को लोन वितरित
व्यापार के लिए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी आवश्यक
विगत 08 वर्षां में बुन्देलखण्ड क्षेत्र एक बार फिर से अपने पुराने गौरव के साथ आगे बढ़ रहा
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे तथा डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के माध्यम से इस क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाया गया, बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण का विकास
56 हजार एकड़ भूमि में झांसी और कानपुर के बीच में किया जा रहा
प्रदेश सरकार बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का एक्सटेंशन करने जा रही
जनपद ललितपुर में 2,000 एकड़ भूमि में फार्मा पार्क का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा
राज्य सरकार झांसी में 02 हजार से 04 हजार लोगों
की क्षमता का एक आधुनिक कन्वेंशन सेंटर उपलब्ध कराएगी
बुन्देलखण्ड क्षेत्र में हर घर नल योजना अपने अंतिम चरण में, प्रदेश
सरकार बहुत शीघ्र यहां हर घर में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही
केन-बेतवा परियोजना के जरिए हर खेत में
पानी पहुंचाने की दिशा में तेजी से कार्य चल रहा
हमारी सरकार ने गेहूं का एम0एस0पी0 150 रु0
प्रति कुंतल बढ़ाकर 2,425 रु0 प्रति कुंतल घोषित किया
जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए
राज्य सरकार ने आगामी बजट में प्राविधान किया
मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत निर्मित स्मार्ट सिटी
हॉस्पिटल/पैथोलॉजी सेण्टर एवं 04 स्पोक कलेक्शन सेण्टर
का उद्घाटन, आधुनिक स्पेस म्यूजियम का अवलोकन किया
लखनऊ : 11 मार्च, 2025
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और नेतृत्व में भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित होकर वैश्विक मंच पर छाया है। वहीं नए भारत का नया उत्तर प्रदेश भी अपनी पूरी सामर्थ्य के साथ आगे बढ़ रहा है। महाकुम्भ के भव्य और दिव्य आयोजन के उपरान्त पहली बार उन्हें बुन्देलखण्ड की पावन धरा पर आने का अवसर मिला है।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद झांसी में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) के अन्तर्गत झांसी एवं चित्रकूट धाम मण्डल के संयुक्त क्रेडिट कैम्प का शुभारम्भ करने के उपरान्त इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के 1,070 युवा उद्यमियों को 40.12 करोड़ रुपये के ऋण वितरित किये। मुख्यमंत्री जी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान पर आधारित एक प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में महाकुम्भ के सफल आयोजन तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान पर केन्द्रित एक लघु फिल्म प्रदर्शित की गयी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की आबादी 25 करोड़ है, लेकिन महाकुम्भ में 66 करोड़ 30 लाख से अधिक साधु-सन्त एवं श्रद्धालु आए। हमारे अनुमान से कहीं अधिक लोग महाकुम्भ में आए। महाकुम्भ की सफलता में आपका भी योगदान रहा है। आपने भी आतिथ्य सत्कार की एक नई परम्परा को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया है। इस दौरान लूट, छेड़छाड़, अपहरण, हत्या सहित ऐसी कोई घटना घटित नहीं हुई। देश में उत्तर प्रदेश का और दुनिया में भारत का नाम रोशन हुआ है। सनातन धर्म का दुनिया का यह सबसे बड़ा आयोजन उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की धरती पर सकुशल सम्पन्न हो गया। आप सभी नागरिक भी इस सम्मान के पात्र हैं।
मुख्यमंत्री जी ने वीरांगना लक्ष्मीबाई के शौर्य और पराक्रम की पावन धरा झांसी को नमन करते हुए कहा कि महाकुम्भ ने सनातन परम्परा की ध्वज पताका को वैश्विक मंच पर लहराया है। आज उन्हें मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के कार्यक्रम में यहां आने का अवसर प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान अपने युवाओं को उद्यमी बनाने का अभियान है। यह उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का अभियान भी है। अब हमारे युवा जॉब के पीछे नहीं भागेंगे, बल्कि हमारे युवा 08 से 10 नौजवानों को अपने यहां काम दे सकेंगे। यह सामर्थ्य मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के माध्यम से युवाओं को मिलने जा रही है। अकेले बुन्देलखण्ड में आज 1,000 से अधिक नौजवानों को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत लोन वितरण के कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है। इसके लिए उन्होंने जनप्रतिनिधियों, ऋण प्राप्त करने वाले सभी युवा उद्यमियों तथा बैंकर्स को बधाई दी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत युवाओं को 05 लाख रुपए तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। सरकार मार्जिन मनी के रूप में भी 10 प्रतिशत का योगदान दे रही है। कोई भी युवा जो अपना स्वयं का कारोबार प्रारम्भ करना चाहता है और उसके पास पूंजी का अभाव है, तो मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत सरकार उसके साथ खड़ी है। यह प्रसन्नता का विषय है कि बुन्देलखण्ड में एक साथ 1,070 नौजवान मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान से जुड़ रहे हैं। यह और भी अच्छी बात होगी जब यह युवा उद्यमी अपना मूलधन जमा करके अगली बार 10 लाख रुपए का क्रेडिट लेने के लिए आगे आएंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि व्यवसाय में धैर्य की आवश्यकता होती है। मार्केट की नब्ज को टटोलकर उसके अनुरूप अपने कार्य को ढूंढने की आवश्यकता है। कोई भी कार्य छोटा और बड़ा नहीं होता। व्यापार के लिए इनोवेशन और टेक्नोलॉजी आवश्यक है। वर्तमान युग तकनीकी का है। महाकुम्भ ने आस्था को आर्थिकी के साथ जोड़ा है। वहां जो युवा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, वह दिन में श्रद्धालुओं को अपनी बाइक से संगम तक ले जाते थे। इसके माध्यम से उन्होंने धन कमाया है। यहां लगी प्रदर्शनी में अनेक युवा ऐसे हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत ऋण लिया और अपना कारोबार प्रारम्भ करके अन्य लोगों को अपने साथ जोड़ रहे हैं और अपना व्यवसाय कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि व्यवसाय में गुणात्मक प्रगति होती है। अगर आज आपकी पूंजी 05 लाख रुपए की है और आप ईमानदारी और धैर्य से अपने कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहे हैं तथा मार्केट की आवश्यकताओं को समझ रहे हैं, तो उसे 25 लाख रुपए और फिर ढाई करोड़ रुपए होने में बहुत समय नहीं लगेगा। फिर हर व्यक्ति आपको उद्यमी के रूप में सम्मान देगा। इससे प्रदेश का भी सम्मान बढ़ेगा। आप प्रदेश के विकास में अपना योगदान दे पाएंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान एक लोकप्रिय योजना साबित हुई है। इस योजना के अन्तर्गत 24 जनवरी, 2025 से 31 मार्च, 2025 तक 01 लाख नये युवा उद्यमियों को ऋण की सुविधा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक 02 लाख 70 हजार आवेदन आ चुके हैं। 30 हजार युवा उद्यमियों को लोन वितरित भी किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आगामी 25 मार्च को राज्य सरकार के 08 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। इसके दृष्टिगत सभी जनपदों में जनपद के विकास की एक प्रदर्शनी लगायी जाए। साथ ही, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत हर जनपद में कम से कम 01 हजार युवाओं को ऋण की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाए। इससे हमारे युवा अपने कारोबार व स्टार्टअप को आगे बढ़ा सकेंगे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि हर क्षेत्र में अनेक सम्भावनाएं हैं। अलग-अलग क्षेत्र में लोग अलग-अलग प्रकार का कार्य कर सकते हैं। हमें इस दिशा में आगे बढ़ना होगा और अपने आप को तैयार करना होगा। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के लाभार्थी यदि एम0एस0एम0ई0 विभाग में अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं, तो प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें 05 लाख रुपये का सुरक्षा बीमा कवर भी प्राप्त होगा। यह सुरक्षा बीमा कवर हमारे युवा उद्यमियों का आत्मविश्वास बढ़ाएगा। डबल इंजन सरकार आपके साथ खड़ी है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज यहां उन्होंने झांसी में स्मार्ट हॉस्पिटल का उद्घाटन भी किया है। यह लगभग 200 बेड का हॉस्पिटल है। यह पी0पी0पी0 मोड पर बना है। इसमें आई0सी0यू0 के 50 बेड हैं। यहां एक जगह से टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से कई स्थानों पर परामर्श की सुविधा है। हब एंड स्पोक मॉडल पर भी हॉस्पिटल चलाए जा सकते हैं, यह हॉस्पिटल इसका उदाहरण है। झांसी में इसका शुभारम्भ स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत हुआ है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यहां एक स्काई म्यूजियम के अवलोकन का उन्हें अवसर मिला है। यह म्यूजियम ब्रह्माण्ड के रहस्यों को जानने का माध्यम है। यह म्यूजियम भी स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत झांसी को मिला है। स्काई म्यूजियम का वर्चुअल शुभारम्भ किया गया था। म्यूजियम की शुरुआत होने के बाद अब तक इसने 30 लाख रुपए की आय अर्जित की है। योजना ऐसी ही बननी चाहिए, जो स्वयं अपना खर्चा निकाल सके, विद्यार्थियों का ज्ञानार्जन भी कर सके और लोगों के मनोरंजन का एक केन्द्र भी बन सके।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक एम0एस0एम0ई0 यूनिट वाला प्रदेश है। प्रदेश सरकार ने इन्हें तकनीक, डिजाइन व पैकेजिंग के साथ जोड़ने का कार्य किया है। इन एम0एस0एम0ई0 यूनिट्स के कारण करोड़ों लोगों को प्रदेश में ही रोजगार प्राप्त हो रहा है। पिछली सरकारों के कारण उत्तर प्रदेश बीमारू व दंगा युक्त प्रदेश बना था। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश ने विगत 08 वर्षां में विकास के नये-नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। उत्तर प्रदेश आज देश का ग्रोथ इंजन बना हुआ है। उत्तर प्रदेश कभी देश के विकास का ब्रेकर माना जाता था। वहीं आज देश की नम्बर 02 की अर्थव्यवस्था बनकर भारत के विकास का ब्रेकथू्र बन रहा है। यह वही उत्तर प्रदेश है, जहां सूर्यास्त के बाद आवागमन ठप्प हो जाता था। यह वही उत्तर प्रदेश है, जहां बेटियां स्कूल जाने से डरती थीं, व्यापारी और नौजवान पलायन के लिए मजबूर थे और किसान आत्महत्या कर रहे थे।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विगत 08 वर्षां में बुन्देलखण्ड क्षेत्र में तीव्र गति से विकास हो रहा है। इससे यहां की तस्वीर बदल गयी है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र एक बार फिर से अपने पुराने गौरव के साथ आगे बढ़ रहा है। वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जी के लिए यही हमारी श्रद्धांजलि है। प्रदेश सरकार ने जनपद झांसी के स्वाभिमान और सम्मान को बढ़ाने का कार्य किया है। बुन्देलखण्ड क्षेत्र को उद्यम क्षेत्र बनाने के लिए हम सब को मिलकर कार्य करने होंगे। डबल इंजन सरकार बुन्देलखण्ड क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व बुन्देलखण्ड क्षेत्र के लोगों में हताशा व निराशा थी। बुन्देलखण्ड क्षेत्र माफिया व खनन माफिया की गिरफ्त में था। राज्य सरकार ने बुन्देलखण्ड क्षेत्र को माफिया व डकैतों से मुक्त कराने का कार्य किया है। बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे तथा उत्तर प्रदेश डिफेन्स इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर के माध्यम से इस क्षेत्र के विकास को आगे बढ़ाया गया है। देश के सबसे बड़े औद्योगिक नगर के रूप में बुन्देलखण्ड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) का विकास 56 हजार एकड़ भूमि में झांसी और कानपुर के बीच में किया जा रहा है। बीडा से जुड़ने के लिए लोग इच्छुक हैं। अब दुनिया बुन्देलखण्ड की ताकत का एहसास करेगी। बुन्देलखण्ड अपने पुराने गौरव को फिर से हासिल करने को तैयार है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का एक्सटेंशन करने जा रही है। जनपद ललितपुर में फार्मा पार्क के लिए 2,000 एकड़ भूमि पहले ही ली जा चुकी है। फार्मा पार्क का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। जनपद ललितपुर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण पहले ही हो चुका है। राज्य सरकार झांसी में 02 हजार से 04 हजार लोगों की क्षमता का एक आधुनिक कन्वेंशन सेंटर उपलब्ध कराएगी, जहां लोगों के सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित हो सकेंगे। 08 साल पहले बुन्देलखण्ड क्षेत्र पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसता था। अब यहां हर घर नल योजना अपने अंतिम चरणों में है। प्रदेश सरकार बहुत शीघ्र बुन्देलखण्ड क्षेत्र के हर घर में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है। केन-बेतवा परियोजना के जरिए हर खेत में पानी पहुंचाने की दिशा में तेजी से कार्य चल रहा है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जो भी व्यक्ति गरीबों का शोषण करता है, व्यापारियों व बेटियों की सुरक्षा में सेंध लगाता है और विकास का बाधक बनता है, ऐसे बैरियर को हटाने की जिम्मेदारी सरकार की है। डबल इंजन सरकार आपके साथ खड़ी है। युवाओं के जीवन के साथ जो खिलवाड़ करेगा, उसकी कीमत उसे चुकानी पड़ेगी।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अन्नदाता किसानों का भाग्य बदलने के लिए सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं। कल ही हमारी सरकार ने गेहूं का एम0एस0पी0 150 रुपये प्रति कुंतल बढ़ाकर 2,425 रुपये प्रति कुंतल घोषित किया है। राज्य सरकार गेहूं का यह बढ़ा हुआ एम0एस0पी0 अपने अन्नदाता किसानों को उपलब्ध कराएगी। प्रदेश सरकार इसके लिए क्रय केन्द्र खोलेगी। प्रदेश सरकार हर जनपद की बड़ी मण्डी में अन्नदाता किसानों के लिए सस्ते दाम पर भोजन व जलपान उपलब्ध कराने के लिए माता शबरी के नाम पर कैण्टीन व एक विश्रामालय की व्यवस्था करने जा रही है। राज्य सरकार प्रथम चरण में 07 जनपदों में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर के नाम पर कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास का निर्माण करने जा रही है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि शासन की योजनाओं से वंचित विभिन्न जनजातियों-मुसहर, थारू, कोल, चेरो, सहरिया के लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने शत-प्रतिशत सेचुरेशन के एक बड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है। जीरो पॉवर्टी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्य सरकार ने आगामी बजट में प्राविधान किया है। जो गरीब अभी तक किसी योजना से वंचित हैं, उन्हें शासन की विभिन्न योजनाआें का लाभ प्रदान कर उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का कार्य किया जाएगा। सरकार लोककल्याण व प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री जी ने इससे पूर्व स्मार्ट सिटी मिशन के तहत निर्मित स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल/पैथोलॉजी सेण्टर एवं 04 स्पोक कलेक्शन सेण्टर का उद्घाटन किया। ज्ञातव्य है कि इस हॉस्पिटल और पैथोलॉजी सेण्टर में रियायती दरों पर उपचार और जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।
मुख्यमंत्री जी ने स्मार्ट सिटी मिशन के अन्तर्गत निर्मित आधुनिक स्पेस म्यूजियम का अवलोकन भी किया। ज्ञातव्य है कि रानी लक्ष्मीबाई पार्क में बने इस स्पेस म्यूजियम के माध्यम से लोगों को ब्लैक होल, यूनिवर्स की उत्पत्ति जैसे प्रश्नों का जवाब मिल रहा है। थ्रीडी मॉडल एयर शो के माध्यम से समुद्र एवं अंतरिक्ष के रहस्य तथा ज्वालामुखी की उत्पत्ति जैसे विषयों की जानकारी दी जा रही है।
इस अवसर पर विधान परिषद के सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह, जल शक्ति मंत्री श्री स्वतंत्र देव िंसंह, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री राकेश सचान, सांसद श्री अनुराग शर्मा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
---------
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know