मुख्यमंत्री ने नोएडा, जनपद गौतमबुद्धनगर में माइक्रोसॉफ्ट इण्डिया डेवलपमेन्ट सेन्टर का शिलान्यास किया

माइक्रोसॉफ्ट के मुख्यालय के बाहर यह इण्डिया डेवलपमेंट सेंटर उनका सबसे बड़ा आर0एन0डी0 का नया सेंटर बनेगा : मुख्यमंत्री

आई0डी0सी0 नोएडा ए0आई0 और क्लाउड कम्प्यूटिंग के माध्यम से भारत के टेक्निकल ईकोसिस्टम को न केवल सुदृढ़ता प्रदान करेगा

माइक्रोसॉफ्ट ने साबित कर दिया है कि उ0प्र0 निवेश का सबसे बेहतरीन गन्तव्य बनकर उभरा

प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने विगत 08 वर्षों में राज्य को नए भारत के नए उ0प्र0 के रूप में प्रस्तुत करने में सफलता प्राप्त की

प्रदेश में स्केल को स्पीड के साथ जोड़ने का कार्य किया गया

नोएडा और ग्रेटर नोएडा  इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के हब के रूप में तेजी के साथ उभरे

प्रयागराज महाकुम्भ-2025 में दुनिया की सबसे बड़ी गैदरिंग हुई, लोगों ने महाकुम्भ के पूरे क्षेत्र में ए0आई0 तकनीक का भरपूर उपयोग किया

डाटा सेंटर, सेमीकण्डक्टर, ए0आई0 जैसे क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही

लखनऊ : 08 मार्च, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार ने विगत 08 वर्षों में राज्य को नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के रूप में प्रस्तुत करने में सफलता प्राप्त की है। प्रदेश में स्केल को स्पीड के साथ जोड़ने का कार्य किया गया है। प्रधानमंत्री जी के मंत्र रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म को प्रदेश में प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए 33 सेक्टोरियल पॉलिसीज के माध्यम से ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के कार्यक्रम को तेजी के साथ आगे बढ़ाया है। प्रदेश में निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से 500 से अधिक क्लियरेंस सिंगल विंडो द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे हैं। निवेश सारथी के माध्यम से  निवेशकों द्वारा प्रदेश में किए जाने वाले एम0ओ0यू0 की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाती है। प्रदेश में किए गए निवेशों के लिए इंसेंटिव वितरण का कार्य भी ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से पूर्ण किया जाता है।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद गौतमबुद्धनगर में नोएडा, सेक्टर-145 में माइक्रोसॉफ्ट इण्डिया डेवलपमेन्ट सेन्टर का शिलान्यास करने के पश्चात आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
मुख्यमंत्री जी देश व प्रदेश में माइक्रोसॉफ्ट की उपस्थिति के लिए कम्पनी के अध्यक्ष और सी0ई0ओ0 श्री सत्या नडेला, माइक्रोसॉफ्ट इण्डिया के एम0डी0 श्री राजीव कुमार और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह न केवल नोएडा बल्कि उत्तर भारत के लिए आई0टी0 सेक्टर के नए युग की शुरुआत है। माइक्रोसॉफ्ट ने यह साबित कर दिया है कि उत्तर प्रदेश निवेश का सबसे बेहतरीन गन्तव्य बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि उन्हें अवगत कराया गया है कि माइक्रोसॉफ्ट के मुख्यालय के बाहर यह इण्डिया डेवलपमेंट सेंटर उनका सबसे बड़ा आर0एन0डी0 का नया सेंटर बनेगा। हैदराबाद के पश्चात अब उत्तर प्रदेश में इण्डिया डेवलपमेंट सेंटर (आई0डी0सी0) का नवीन परिसर स्थापित होगा। आई0डी0सी0 नोएडा ए0आई0 और क्लाउड कम्प्यूटिंग के माध्यम से भारत के टेक्निकल ईकोसिस्टम को न केवल सुदृढ़ता प्रदान करेगा, बल्कि प्रधानमंत्री जी के विजन को और अधिक प्रभावी ढंग से जमीनी धरातल पर उतारने के कार्यक्रम को भी आगे बढ़ाएगा। यह ए0आई0, क्लाउड कम्प्यूटिंग और साइबर सिक्योरिटी जैसे इनोवेशन के हब के रूप में कार्य करेगा। प्रदेश में माइक्रोसॉफ्ट की उपस्थिति पहले से है। नोएडा में इनके कार्यालय पहले से संचालित हो रहे हैं। 15 एकड़ के भूभाग में इनका यह सेंटर इस दिशा में इनकी प्रभावी उपस्थिति सुनिश्चित करेगा।
मुख्यमंत्री जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि विगत आठ वर्षों में किए गए प्रयासों के परिणामस्वरूप मोबाइल फोन की मैन्युफैक्चरिंग में प्रदेश की 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इलेक्ट्रॉनिक कम्पोनेंट्स के उत्पादन में उत्तर प्रदेश 55 फीसदी भागीदारी के साथ देश में नम्बर एक पर है। प्रदेश का नोएडा और ग्रेटर नोएडा  इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के हब के रूप में तेजी के साथ उभरा है।
अभी हाल ही में सम्पन्न प्रयागराज महाकुम्भ-2025 में दुनिया की सबसे बड़ी गैदरिंग हुई। यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा। हम लोगों ने महाकुम्भ के पूरे क्षेत्र में ए0आई0 तकनीक का भरपूर उपयोग किया। इसके परिणामस्वरुप 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुजन प्रयागराज संगम में आस्था की डुबकी लगाकर तथा प्रफुल्लित मन से अपने गंतव्य को सुरक्षित वापस लौटे।  
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने डिजिटल गवर्नेंस की दृष्टि से अनेक कदमों को आगे बढ़ाया है। गांवों में खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम के अन्तर्गत
ई-पॉस मशीन के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी को सुगमतापूर्वक आच्छादित किया जा रहा है। शासन की योजनाओं का लाभ डी0बी0टी0 के माध्यम से प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंच रहा है। इस व्यवस्था ने भ्रष्टाचार पर करारा प्रहार किया है। राज्य सचिवालय में ई-ऑफिस व्यवस्था  प्रभावी ढंग से लागू की गई है।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदेश का युवाओं को डिजिटली सशक्त बनाने के लिए 02 करोड़ युवाओं को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण के बड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके अन्तर्गत अब तक 50 लाख युवा लाभान्वित हो चुके हैं। आई0टी0 तथा उससे सम्बद्ध क्षेत्र में आई0आई0टी0 कानपुर, आई0आई0एम0 लखनऊ, एस0जी0पी0जी0आई0 लखनऊ के साथ मिलकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, 5जी, 6जी, ड्रोन, ब्लॉक चेन टेक्नोलॉजी, वॉयरलेस कम्युनिकेशन, मेडीटेक के क्षेत्र में सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का निर्माण किया जा रहा है।
यह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस वहां पर शोध के बेहतरीन केंद्र के रूप में स्थापित होंगे। प्रदेश सरकार इनके माध्यम से 100 स्टार्टअप को प्रोत्साहन प्रदान करेगी। डाटा सेंटर, सेमीकण्डक्टर, ए0आई0 जैसे क्षेत्रों में इन्वेस्टमेंट के माध्यम से युवाओं को रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने की दिशा में प्रदेश सरकार अपने स्तर पर लगातार प्रयास कर रही है। माइक्रोसॉफ्ट जैसे वैश्विक दिग्गज के आने से प्रदेश के प्रतिभाशाली युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। जैसा श्री राजीव कुमार जी ने यहां अपने प्रारंभिक उद्बोधन में कहा है कि वह यहां के विश्वविद्यालयों तथा इंस्टीट्यूशंस के साथ में एम0ओ0यू0 कर  युवाओं के स्किल डेवलपमेंट में अपना योगदान देंगे।
मुख्यमंत्री जी ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि इण्डिया डेवलपमेंट सेंटर आर0एन0डी0 एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरेगा तथा उत्तर प्रदेश सहित उत्तर भारत के युवाओं का स्किल डेवलपमेंट कर उन्हें आगे बढ़ाने और उनको अधिक से अधिक रोजगार देने में सफल होगा
इस अवसर पर वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना, औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’, सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री श्री सुनील कुमार शर्मा, मुख्य सचिव श्री मनोज कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
-------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने