बाराबंकी।भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश संगठन मंत्री और फायर ब्रांड नेता कुँवर उद्देन्दु प्रताप उर्फ़ आशु चौधरी ने जिला कार्यालय पर शनिवार की दोपहर एक प्रेसवार्ता करके शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में फैले भ्रष्टाचार पर अपनी बात रखी उन्होंने कहा शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति सेवा भाव होना चाहिए देश संविधान से चलता है और संविधान ने हमको एक समान शिक्षा का अधिकार दिया है सभी निजी विद्यालयों में प्रतिवर्ष सिलेबस बदलना व स्कूल का भिन्न-भिन्न सिलेबस यह दर्शाता है कि शिक्षा को पूर्ण रूप से व्यवसयिककरण बना दिया गया है शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत 25 % गरीब बच्चों को मिलने वाली फ्री शिक्षा में बड़े पैमाने पर फर्जी वाडा किया जाता है निजी विद्यालयों में फीस अभिभावकों द्वारा विलंब हो जाने में बच्चों को बेइज्जत एवं बच्चों को परीक्षा नहीं देने दिया जाता है अभिभावकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है निजी विद्यालय अभिभावकों से बेमानी तरीके से धन उगाही का कार्य कर रही है ।इसी प्रकार निजी अस्पताल के भी हाल हैं कोई भी निजी अस्पताल मानक के अनुरूप कार्य नहीं कर रही है बेबस गरीब मरीजों से चिकित्सा के नाम पर धन उगाही कर रही है जनपद में एक प्रत्यक्ष प्रमाण है पैंजिया हॉस्पिटल फैजाबाद रोड बाराबंकी जिसके पास न तो किसी प्रकार का प्रदूषण प्रमाण पत्र है न ही पर्यावरण प्रमाण पत्र हैं राष्ट्रीय राज्य मार्ग के 5.5 मीटर अधिग्रहण किया गया था जिसको राष्ट्रीय राज्य मार्ग ने हटवा दिया है ।सरकार द्वारा किसी भी दुर्घटना होने पर 48 घंटे तक फ्री चिकित्सा देने को प्रदेश के सरकारी निजी सभी अस्पतालों को निर्देशित किया गया है मगर निजी अस्पताल सरकार के आदेशों को दरकिनार कर मरीजों से धन उगाही कर रही है इन्हीं सब मुद्दों को ले कर संगठन द्वारा 1 मार्च दिन शनिवार को पैदल मार्च कर जनपद के जनता को संगठन के द्वारा जागरूक किया जाएगा । इस दौरान मध्याचल अध्यक्ष उत्कर्ष तिवारी,सचिव अनुज सिंह, जिला अध्यक्ष आलोक वर्मा, जिला सलाहकार सतेंद्र ठाकर,युवा जिलाध्यक्ष रोहित द्विवेदी, युवा जिला प्रभारी विशाल वर्मा,युवा मीडिया प्रभारी चंदन बाजपेई गौरव वर्मा बलराम यादव आदि किसान नेता मौजूद रहे।
भाकियू टिकैत ने शिक्षा और स्वास्थ्य के मुद्दों पर की प्रेस वार्ता ,सरकारी व्यवस्थाएं सिर्फ कागजों पर ही संचालित, आम आदमी सुविधाओं से नहीं हो रहा लाभान्वित - आशू चौधरी
ravendra kumar
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know