जलालपुर। अम्बेडकर नगर। जलालपुर थाना क्षेत्र में स्थित कन्नूपुर गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। भाजपा जिला मंत्री पंकज वर्मा के घर में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर करीब पांच लाख से अधिक रुपये की चोरी और नगदी लेकर फरार हो गए।
घटना की जानकारी देते हुए पंकज वर्मा ने बताया कि उनके घर में नौ फरवरी को बहन की शादी थी। विदाई के बाद सभी लोग कार्यक्रम की थकान से सो गए थे। सुबह जब रिश्तेदार उठे और घर जाने की तैयारी करने लगे, तो देखा कि घर का सामान बिखरा पड़ा था। जब बैग की जांच की गई तो उसमें रखे सारे जेवर और नकदी गायब थी।

इलाके में बढ़ीं चोरी की घटनाएं भाजपा नेता ने बताया कि चोर करीब 5 लाख रुपये के जेवर और 5 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है। शादी के माहौल में हुई इस चोरी से परिवार सदमे में है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं, जिससे लोगों में भय का माहौल है।एसओ जलालपुर संतोष सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

भाजपा जिला मंत्री पंकज वर्मा ने जलालपुर पुलिस को लिखित तहरीर देकर बताया कि शादी के बाद लोगों का हिसाब देने के लिए रखे लगभग पांच लाख रुपए और घर के महिला सदस्यों के गहने अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। नकदी समेत नात रिश्तेदारों को देने के लिए रखे कपड़े चोरी हो जाने से पूरा परिवार चिंतित है।


वहीं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार द्वारा तत्काल स्वाट टीम , सर्विलांस टीम सहित स्थानीय पुलिस की टीम बनाकर जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की बात कही।
कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 
  ए सो जी टीम, सर्विलांस टीम,फॉरेंसिक टीम सहित पंकज वर्मा के यह जाकर जांच की।पुलिस की तरफ से जल्द ही शातिर चोरों को पकड़ जाएगा ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने