बलरामपुर //रविवार दिनांक 9 फ़रवरी 2025 को आयोजक एडवोकेट युगल किशोर शुक्ल पूर्व सांसद प्रत्याशी के द्वारा रामजी शुक्ल उर्फ दाढ़ी प्रधान सिंहपुर  बलरामपुर के आवास पर निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ।
जिसमें क्षेत्र के भारी संख्या मे उपस्थित हुए और अपने नेत्र का निःशुल्क परीक्षण करया दवा भी लिया।
 इस दौरान 170 लोगो का निःशुल्क   दवा पर्चा काटा गया। परीक्षण मे 20मोतियाबिंद के रोगियों का सफल आपरेशन भी  देवीपाटन नेत्र चिकित्सालय तुलसीपार्क बलरामपुर के डॉक्टर के ए द्विवेदी व अन्य 4 डॉक्टर के द्वारा करवाया गया।
 जिन्होंने निःशुल्क परामर्श देते हुए दवा वितरण व मोतिया विंद का ऑपरेशन भी किया इस दौरान रामजी शुक्ल (दाढ़ी प्रधान),राज भूषण,अविनाश मिश्र सहित क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

उमेश चन्द्र तिवारी 
9129813351
हिंदी संवाद न्यूज़ 
बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने