बलरामपुर- सोमवार को जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर एवं सिटी मांटेसरी स्कूल में बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर किया। इस अवसर पर उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया कि वह अपने 2 साल से 19 साल तक के बच्चों को पेट में कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाने में स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें। जो बच्चे किसी कारणवश आज दवा खाने से छूट गए हैं ,उन्हें चौदह फरवरी को दवा खिलाया जायेगा ।सीएमओ ने बताया कि इस अभियान में कुल 1262200 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य है। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर एवं सिटी मांटेसरी स्कूल की प्रधानाध्यापिका , सहायक अध्यापिका, डी पी सिंह बैश ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल कुमार चौधरी, डॉ मीनाक्षी चौधरी, डीपीएम शिवेंद्र मणि त्रिपाठी, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा, सीतांशु रजक समीर , आदि उपस्थित रहे।

       हिन्दी संवाद न्यूज से
        रिपोर्टर वी. संघर्ष
          बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने