सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का आयोजन
‘ओपेन डे समारोह’ में दिखी छात्रों की प्रतिभा
लखनऊ, 9 फरवरी। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन आज विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में बड़े उल्लास व उमंग के साथ सम्पन्न हुआ। सी.एम.एस. संस्थापिका-निदेशिका व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. भारती गाँधी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान परिवेश में भौतिक शिक्षा के साथ ही नैतिक व आध्यात्मिक शिक्षा भी अत्यन्त आवश्यक है, जिससे कि बच्चे मानव मात्र की एकता, सामाजिक एकता व धार्मिक एकता के महत्व को समझ पायें। उन्होंने आगे कहा कि सी.एम.एस. में ऐसे प्रयास किये जा रहे है कि भावी पीढ़ी का सर्वांगीण विकास हो और प्रत्येक बालक जीवन में सर्वोत्कृष्टता अर्जित करे। यह समारोह छात्रों की प्रतिभा को सबके सामने लाने का अभूतपूर्व अवसर है।
ओपेन डे समारोह में विभिन्न प्रस्तुतियों द्वारा छात्रों ने अपने विचारों को बड़ी ही खूबसूरती एवं कलात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। गायन एवं वादन, नृत्य-संगीत, कम्प्यूटर ज्ञान, योेगा आदि विभिन्न विधाओं में छात्रों की प्रतिभा देखते ही बनती थी। कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शांति प्रार्थना से हुआ। इस भव्य समारोह में जहाँ एक ओर छात्रों ने स्वनिर्मित आर्ट-क्राफ्ट कलाकृतियों का प्रदर्शन कर अपनी रचनात्मकता का परिचय दिया तो वहीं दूसरी ओर विज्ञान प्रोजेक्ट, योगा, क्लासरूम एक्टिविटी आदि विभिन्न विधाओं में अपनी क्षमताओं का जोरदार प्रदर्शन किया। दर्शकों एवं अभिभावकों ने बच्चों से उनकी कलाकृतियों के बारे में रोचक प्रश्न पूछकर उनके मनमोहक उत्तरों का खूब आनन्द लिया। इस अवसर पर अभिभावकों ने विद्यालय परिसर का भ्रमण कर सी.एम.एस. की ब्राडर एण्ड बोल्डर शिक्षा पद्धति का परिचय प्राप्त किया एवं छात्रों को आधुनिक तरीके से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु सी.एम.एस. के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए सी.एम.एस. राजेन्द्र नगर प्रथम कैम्पस की प्रधानाचार्या श्रीमती जयश्री कृष्णन ने कहा कि इस तरह के समारोह शिक्षण पद्धति को और अधिक रोचक एवं अभिनव बनाते हैै। सी.एम.एस. का सदैय यही प्रयास है कि विभिन्न मंचों पर छात्रों को अपने ज्ञान व प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अधिक से अधिक अवसर मिल सके। श्री कृष्णन ने विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में सहयोग हेतु अभिभावकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know