

तेरी यादों की मिठास से,
हर लम्हा गुलजार है,
तेरे बिना भी ये दिल
तुझसे ही सरोकार है।
हर एहसास, हर ख्वाब बस तुझसे है जुड़ा,
जैसे चॉकलेट की खुशबू में लिपटा दिकुप्रेम का प्यार है।
आज चॉकलेट डे पर तेरा एहसास पास लगे,
तेरी मुस्कान ही मेरे प्यार की मिठास लगे।
हर लफ़्ज़, हर धड़कन बस तुझ पर आकर ठहरे,
तेरी चाहत ही मेरा सबसे मीठा एहसास लगे।


प्रेम ठक्कर "दिकुप्रेमी"
सूरत, गुजरात
प्रेम
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know